• होम
  • तस्वीरें
  • Smartphones Under 12000: सस्ते में घर लाए Xiaomi, Moto, OnePlus जैसे ये दमदार स्मार्टफोन्स- जानिए कीमत

Smartphones Under 12000: सस्ते में घर लाए Xiaomi, Moto, OnePlus जैसे ये दमदार स्मार्टफोन्स- जानिए कीमत

कई बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने हाल ही में फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमतें घटाई है. जो यूजर्स कम कीमत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा मौका है. इस लिस्ट में OnePlus, Motorola और Xiaomi जैसी कंपनियों के फोन शामिल हैं. जिन स्मार्टफोन्स की कीमत कम हुई है, वो है OnePlus 10R 5G, Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 11 Lite NE 5G, Moto Edge 30 और Moto G72. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स.
Updated on: April 03, 2023, 11.49 AM IST
1/5

Moto G72

Moto G72 फोन को 18,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे ऐप महज 14,999 रुपये में खरीद सकते हो. इस फोन में 108MP का कैमरा, MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.  

2/5

Moto Edge 30

Moto Edge 30 के 6GB RAM वेरिएंट को 27,999 रुपये और 8GB RAM वेरिएंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. वहीं, अब इसे क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 778+ प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, 4,020mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

3/5

Xiaomi 11 Lite NE 5G

Xiaomi 11 Lite NE 5G फोन की कीमत में 3000 रुपए तक घट गई है. अब इसके 6GB RAM वेरिएंट को 26,999 रुपए और 8GB RAM वेरिएंट को 25,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर, 64MP कैमरा, 20MP सेल्फी कैमरा, 4,250mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

4/5

Xiaomi 12 Pro

स्मार्टफोन बाजार में Xiaomi 13 Pro के लॉन्च के बाद Xiaomi 12 Pro की कीमत 10,000 रुपए तक सस्ती हो गई है. इसके बाद फोन को 8GB RAM 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 52,999 रुपए रह गई है. वहीं 12GB RAM 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 56,999 रुपए रह गई है. पहले फोन की कीमत 62,999 और 66,999 रुपए थी. ये स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 50MP कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. 

5/5

OnePlus 10R 5G

OnePlus 10R 5G की 3,000 रुपए तक कीमत घट गई है. इसके बाद फोन को 8GB RAM 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 31,999 रुपए रह गई है. वहीं 12GB RAM 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 35,999 रुपए रह गई है. 150W फास्ट चार्जिंग वाले वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपए रह गई है. ये फोन MediaTek Dimensity 8100-Max Processor, 50MP कैमरा, 5,000mAh और 4500mAh बैटरी से लैस हैं, जिनमें 80W और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.