• होम
  • तस्वीरें
  • Smartphone Launches in May 2023: Google Pixel Fold से लेकर POCO F5 तक, मई में ये दमदार स्मार्टफोन्स ले रहे हैं एंट्री

Smartphone Launches in May 2023: Google Pixel Fold से लेकर POCO F5 तक, मई में ये दमदार स्मार्टफोन्स ले रहे हैं एंट्री

अप्रैल महीने में कई बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने धांसू स्मार्टफोन्स पेश किए हैं. अब मई की बारी है. मई की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में इस महीने भी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन्स पेश करेंगी. इसमें Google, Realme, Sony और Poco जैसे कंपनियां शामिल हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से स्मार्टफोन्स होने जा रहे हैं लॉन्च.
Updated on: May 02, 2023, 06.30 PM IST
1/5

Poco F5

Poco इस महीने 2 स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. Poco F5 और Poco F5 Pro. इसे 9 मई को मार्केट में उतारा जाएगा. हालांकि इंडियन मार्केट में Poco F5 की दस्तक देगा. ये लॉन्च इवेंट इंडियन टाइम के अनुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा. ये स्मार्टफोन Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर से लैस है. ऐसी संभावना है कि ये 6.67 इंच की Amoled डिस्प्ले, 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से लैस हो सकता है.   

2/5

Realme 11 Pro Series

रियलमी भी अपने दो स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारने जा रही है. इनके नाम Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ है. इसे कंपनी 10 मई को चीन में लॉन्च करेगी. Realme 11 Pro+ के डिस्प्ले फीचर कन्फर्म किया है. ये फोन 6.7 इंच की Amoled डिस्प्ले, 200MP कैमरा, 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकता है.   

3/5

Sony Xperia 1 V

Sony Xperia 1 V को 11 मई 2023 के दिन ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा. इस फोन का लॉन्च इवेंट इंडियन टाइम के अनुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. इसका लाइव इवेंट कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर दिखाया जाएगा. इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 4K रेजलूशन, Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 128GB RAM, 256GB या 512GB की इंटरनल स्टोरेज और IMX989 वन इंच इमेज सेंसर और एक टेलीफोटो लेंस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.   

4/5

Google Pixel 7a

Google I/O 2023 इवेंट में दो दूसरा डिवाइस लॉन्च होगा, वो Google Pixel 7a हो सकता है. ऐसी संभावना है कि इस फोन में 6.1 इंच डिस्प्ले, Tensor G2 चिपसेट, 8GB LPDDR 5 RAM और 20W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.  

5/5

Google Pixel Fold

Google Pixel Fold कब लॉन्च होगा इसकी कोई लॉन्च डेट रिवील नहीं की गई है. लीक्स के मुताबिक, कंपनी इसे Google I/O 2023 इवेंट के दौरान पेश कर सकती है. यह इवेंट इस साल 10 मई को शुरू हो रहा है. इस फोन में 7.6 इंच का फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले, कवर डिस्प्ले 5.8 इंच का दिया जा सकता है. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा और इसका अपर्चर f/1.7 हो सकता है. 10.8MP का अल्ट्रा वाइड का कैमरा और 10.8MP पीडी टेलिफोटो कैमरा दिया जा सकता है.