• होम
  • तस्वीरें
  • स्लो इंटरनेट में भी देख पाएंगे अपने पसंदीदा OTT शो, फॉलो करें ये आसान टिप्स

स्लो इंटरनेट में भी देख पाएंगे अपने पसंदीदा OTT शो, फॉलो करें ये आसान टिप्स

अगर आप भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि Netflix और Amazon Prime यूज करते हैं, तो आपने कभी न कभी स्लो इंटरनेट के कारण होने वाली दिक्कतों का सामना जरूर किया होगा. आज आपको बताएंगे ऐसे टिप्स के बारे में जिनसे कम इंटरनेट में भी आप शो देख पाएंगे.
Updated on: June 12, 2022, 07.22 PM IST
1/3

प्लान्स का करें चुनाव

आपको बता दें कि सभी OTT प्लेटफॉर्म आपको बेसिक से लेकर प्रीमियम तक प्लान उपलब्ध करवाते हैं. लेकिन ध्यान रखें प्रीमियम प्लान में आपका इंटरनेट यूज भी बढ़ता है. ऐसे में अगर आप बेसिक प्लान लेते हैं तो न सिर्फ आपका खर्च कम होगा बल्कि आपका इंटरनेट भी कम यूज होगा.

2/3

ऐसा करने से बचें

अगर आप बीच शो या मूवी को बार-बार ड्रैग कर आगे कर देते हैं तो आपको बता दें, ऐसा करने से न सिर्फ आपका इंटरनेट यूज बढ़ जाता है बल्कि लंबे समय के लिए आपका शो अटक भी सकता है.

3/3

इस बात का रखें ध्यान

अगर आप जिस शो या मूवी को देख रहे हैं उसे बीच में थोड़ी देर के लिए पॉज कर देंगे तो वो शो आगे के पार्ट के लिए बफर हो जाएगा. इसके बाद आप आसानी से इसे देख पाएंगे.आपको बार-बार बफर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वीडियो लगातार चलता रहेगा.