• होम
  • तस्वीरें
  • Skype पर अब 50 लोग एक साथ कॉल से जुड़ सकेंगे, कंपनी कर रही तैयारी

Skype पर अब 50 लोग एक साथ कॉल से जुड़ सकेंगे, कंपनी कर रही तैयारी

आने वाले समय में वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Skype पर अब 50 लोग एक साथ वीडियो या ऑडियो कॉल से जुड़ सकेंगे. दरअसल, सॉफ्टवेयर कंपनी
Updated on: March 16, 2019, 02.16 PM IST
1/5

बड़े ग्रुप्स में ऑडियो और वीडियो बटन इनेबल होगा

इस अपडेट के साथ स्काइप बड़े ग्रुप्स में ऑडियो और वीडियो बटन इनेबल कर देगा जिससे यूजर्स अपनी सुविधानुसार अपने माइक्रोफोन्स आसानी से म्यूट कर सकेंगे या अपने वेबकैम ऑन या ऑफ कर सकेंगे.

2/5

कॉल रिंगिंग फीचर पूरी तरह वैकल्पिक होगा

'स्काइप वर्जन 8.41.76.55' में कॉल रिंगिंग फीचर को पूरी तरह वैकल्पिक रखते हुए यूजर्स को इनकमिंग कॉल के बारे में ग्रुप पर सिर्फ नोटिफिकेशन भेजने पर ही पता चल जाएगा.

3/5

ग्रुप्स में कॉल करने पर नोटिफिकेशन जाएगा

जब आप ग्रुप्स में कॉल करेंगे, तो सभी सदस्यों को रिंग जाने की बजाय उनके पास इसका नोटिफिकेशन जाएगा जिससे उस समय ग्रुप कॉल से जुड़ने में असमर्थ लोगों को व्यवधान न हो.

4/5

बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध

'एनगेजेट' की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर्स सभी प्लेटफॉर्म्स पर बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हैं और जल्द ही इन्हें व्यापक रूप से लाया जाएगा. इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एक नयापन देखने को मिलेगा.

5/5

वर्ष 2003 में पहली बार स्काइप रिलीज हुआ

दुनिया के सबसे पुराने वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Skype को 29 अगस्त 2003 में रिलीज किया गया था. यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे- Windows, macOS, Linux, Android, iOS, Windows Phone, HoloLens, Xbox One पर अपनी सेवाएं प्रदान करता है.  (फोटो साभार - रॉयटर्स, एएफपी, बीआरजी, माइक्रोसॉफ्ट)