• होम
  • तस्वीरें
  • सावधान! हैक हो सकता है आपका Whatsapp, जल्द से जल्द बदल लें ये सेटिंग्स

सावधान! हैक हो सकता है आपका Whatsapp, जल्द से जल्द बदल लें ये सेटिंग्स

वॉट्सऐप पर सिक्योरिटी (WhatsApp Securtiy) को लेकर हमेशा डर बना रहता है. बढ़ती टेक्नोलॉजी के बीच वॉट्सऐप हैकिंग (WhatsApp Hacking) की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. हाल ही में अमेजन के सीईओ (Amazon CEO) जेफ बेजोस (Jeff Bezos) का फोन हैक होने की खबर सामने आई है.
Updated on: February 03, 2020, 12.28 PM IST
1/5

हो सकता है नुकसान

अजकल लगभग सभी लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में Whatsapp की सिक्योरिटी को ध्यान रखना काफी जरुरी है. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो इसका नुकसान लगभग 1.6 अरब यूजर्स को उठाना पड़ सकता है. 

2/5

कैसे एक्टिवेट करेंगे सैटिंग

अगर आप इस हैकिंग से बचना चाहते हैं तो अपने फोन की सैटिंग को बदल लें. बता दें इस सैटिंग के जरिए आप अपने Whatsapp को ज्यादा सुरक्षित बना पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने फोन की सैटिंग को बदल सकते हैं. देखिए अगली स्लाइड...

3/5

फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले आप अपने फोन का वॉट्सऐप ओपन करना होगा. इसके बाद में आपको सैटिंग पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two-step Verification) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

4/5

6 डिजिट पिन क्रिएट करें

टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करके आपको इनेबिल (Enable) करना होगा. यहां से आप 6 डिजिट का एक पिन क्रिएट कर सकते हैं. इस पिन को क्रिएट करने के बाद आपका वॉट्सऐप ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा. पिन के बाद आपको किसी भी नए फोन में वॉट्सऐप की सेटिंग करते हुए इस पिन की जरूरत होगी.  

5/5

ईमेल एड्रेस लिंक भी कर सकते हैं आप

टू-स्टेप वेरिफिकेशन कोड के ज़रिए पिन क्रिएट करने के बाद आपके पास ईमेल एड्रेस लिंक करने का ऑप्शन होगा. अगर आप कभी अपना पिन भूल जाते हैं तो वॉट्सअप आपके मेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेज सकता है.