• होम
  • तस्वीरें
  • YouTube पर वीडियो सर्च करना होगा आसान, कंपनी जोड़ेगी नया फीचर

YouTube पर वीडियो सर्च करना होगा आसान, कंपनी जोड़ेगी नया फीचर

अगर आप यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो कंटेट देखते हैं तो आने वाले दिनों में यह ज्यादा आसान हो जाएगा. गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी यूट्यूब (YouTube) ने कहा है कि वह यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ज्यादा आसानी से कंटेंट खोजने में मदद करने के लिए नए तरीके पेश करेगी. 
Updated on: August 18, 2021, 09.20 PM IST
1/6

लोग क्या सर्च करते हैं

चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर (मुख्य उत्पाद अधिकारी) नील मोहन ने कहा कि हर दिन लोग यूट्यूब पर भौतिकी ट्यूटोरियल, बाघ को कैसे आकर्षित करें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स रिव्यू और बहुत कुछ सीखने की सामग्री की तलाश में आते हैं.  

2/6

दूसरी भाषाओं से सर्च रिजल्ट् दिखाना शुरू होगा

यूट्यूब ने कहा कि वह स्थानीय भाषा में जरूरी सामग्री (relevant material) उपलब्ध नहीं होने पर यह स्वचालित रूप से अनुवादित कैप्शन, टाइटल और डिटेल्स के साथ दूसरी भाषाओं से सर्च रिजल्ट् दिखाना शुरू कर रहा है.

3/6

ज्यादा इन्फॉर्म्ड डिसिजन लेने में सक्षम होंगे

अब तक, जब आप यूट्यूब पर किसी वीडियो को देखने के लिए ब्राउज करते हैं, तो आपको हर वीडियो की एक थंबनेल इमेज दिखाई देती है. इसने आपको वीडियो की सामग्री का एक क्विक स्नैपशॉट स्टोर करने का मौका दिया. अब आप सीधे सर्च पेज पर वीडियो अध्यायों के जरिये जो देखने जा रहे हैं, उसके बारे में और भी ज्यादा इन्फॉर्म्ड डिसिजन लेने में सक्षम होंगे.

4/6

वीडियो का बेहतर वैल्यूएशन

टाइम-स्टैम्प्ड इमेज वीडियो में शामिल अलग-अलग टॉपिक की डिटेल्स देती हैं और आपको उस वीडियो का बेहतर वैल्यूएशन करने देती हैं, जिसे आप देखने वाले हैं. आप सीधे अपनी खास रुचि के लिए सबसे ज्यादा जरूरी सेक्शन पर भी जा सकते हैं.

5/6

सामग्री का एक स्निपेट देखना शुरू कर सकते हैं

कंपनी ने कहा कि डेस्कटॉप पर आप पहले से ही एक वीडियो पर स्क्रॉल कर सकते हैं और सर्च पेज पर सामग्री का एक स्निपेट देखना शुरू कर सकते हैं.

6/6

वीडियो का आसानी से प्रिव्यू

यूट्यूब अलग-अलग वीडियो का आसानी से प्रिव्यू करने और यह तय करने में आपकी मदद करने के लिए मोबाइल पर इसका एक वर्जन तैयार कर रहे हैं कि यह वही है जिसे आप सर्च कर रहे हैं.