• होम
  • तस्वीरें
  • मोबाइल डिवाइस की मालवेयर से ऐसे करें सुरक्षा, बैंक में जमा पैसा रहेगा सुरक्षित

मोबाइल डिवाइस की मालवेयर से ऐसे करें सुरक्षा, बैंक में जमा पैसा रहेगा सुरक्षित

मोबाइल फोन का इस्तेमाल आप फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए भी करते हैं. इसके अलावा दूसरे कई जरूरी काम भी आजकल मोबाइल फोन से ही होने लगे हैं. ऐसे में इसकी सेफ्टी बेहद जरूरी है. एक चूक हुई नहीं कि आपके बैंक अकाउंट तक में सेंधमारी हो सकती है. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कस्टमर्स को मोबाइल डिवाइस को मालवेयर से सुरक्षित रखने के कुछ टिप्स दिए हैं. इससे आपको नुकसान होने की संभावना काफी हो जाएगी.
Updated on: June 12, 2020, 09.47 AM IST
1/5

स्मार्टफोन पर हो सकते हैं ये अटैक

एसबीआई ने कस्टमर्स को बताया है कि स्मार्टफोन या स्मार्ट डिवाइस पर वॉर्म्स, ट्रॉजन होर्सेस या दूसरे वायरस से प्रभावित हो सकते हैं. इनके अटैक से बचना बेहद जरूरी है.

2/5

विश्वसनीय प्लेटफॉर्म से ऐप करें डाउनलोड

एसबीआई का कहना है कि हमेशा ऐप को किसी भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से या जाने-माने एप्लीकेशन मार्केट से ही डाउनलोड करें. इससे सेफ्टी सुनिश्चित हो पाती है.

3/5

ऐप को परमिशन सोच-समझ कर दें

जब आप कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो उसको परमिशन सोच-समझकर दें. बेहतर होगा कि परमिशन सिर्फ जरूरी वजहों से दी जाए.

4/5

फोन की सेटिंग में ध्यान दें

अपने स्मार्ट डिवाइस में सेटिंग्स में Untrusted sources से एप्लीकेशन के इन्स्टॉलेशन को डिसेबल्ड रखें. इससे आपके स्मार्टफोन को सुरक्षा मिलती है.  

5/5

सिक्योर्ड वाई-फाई बेहद अहम

अगर आप स्मार्टफोन में वाई-फाई इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसका ध्यान रखें कि वह सिक्योर्ड हो. खासकर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर वाई-फाई के इस्तेमाल में विशेष सावधानी बरतें. (फोटो- रॉयटर्स, Pixabay)