• होम
  • तस्वीरें
  • एक बार फिर दस्तक देगा Samsung का दमदार Fold- Flip स्मार्टफोन, जानिए लीक स्पेशिफिकेशंस समेत ये खूबियां

एक बार फिर दस्तक देगा Samsung का दमदार Fold- Flip स्मार्टफोन, जानिए लीक स्पेशिफिकेशंस समेत ये खूबियां

सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड और फ्लिप फोन की जैसी ही बाजार में एंट्री हुई उसकी डिमांड उतनी तेजी के साथ बढ़ने लगी थी. एक बार फिर कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए  Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है. कंपनी ने बुधवार को ऑफिशियली अनाउंस कर बताया था कि वो 10 अगस्त को 6:30 बजे भारत में Galaxy Unpacked इवेंट ऑर्गेनाइज करेगी.    
Updated on: July 20, 2022, 05.41 PM IST
1/4

गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 इवेंट डेट

कंपनी ने अपने अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 4, Samsung  Galaxy Z Flip 4 को लेकर एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें लॉन्च डेट के साथ फोन के लुक्स भी सामने आए हैं. बता दें Galaxy Unpacked 2022 इवेंट 10 अगस्त को ऑर्गेनाइज किया जाएगा. यूजर्स इसकी livestreaming सैमसंग न्यूज़रूम और उसके ऑफिशियल YouTube channel पर शाम 6:30pm बजे देख सकते हैं.

2/4

सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 4 डिजाइन

पिक्चर्स में देखकर साफ पता लगाया जा सकता है कि डिवाइस में सामने की तरफ क्लैमशेल डिस्प्ले है, जबकि रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साइड में एक छोटा बाहरी डिस्प्ले है. इसमें नीचे की तरफ एक USB टाइप C पोर्ट शामिल है, जिसके किनारे एक स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन है.

3/4

सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 4 स्पेसिफिकेशंस

लीक्स के मुताबिक, इसके स्पेक्सिफिकेशंस की बात करें तो इन स्मार्टफोन्स में, हैंडसेट में 6.7 इंच AMOLED प्राथमिक डिस्प्ले को स्पोर्ट करने की उम्मीद है जिसमें FHD + रिजॉल्यूशन है. दूसरी ओर, बाहरी पैनल 2.1 इंच की स्क्रीन है, जो पिछली पीढ़ी की 1.9 इंच की स्क्रीन से बड़ी है.  

4/4

सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 4 बैटरी

Samsung Galaxy Z Flip 4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC की सुविधा होने की उम्मीद है और यह 3,700mAh बैटरी पैक द्वारा संचालित होगा जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है. अन्य विशेषताओं में पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा, 8GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज शामिल है. इस मॉडल को कथित तौर पर 10 अगस्त को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 के साथ लॉन्च किया जाएगा.