• होम
  • तस्वीरें
  • Samsung Galaxy Z Fold 2 की प्री-बुकिंग पर पाएं शानदार ऑफर, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 2 की प्री-बुकिंग पर पाएं शानदार ऑफर, जानें कीमत और फीचर्स

अनलॉक 4.0 में अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के साथ ही मोबाइल फोन की दुनिया में भी चमक लौट रही है. मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां नए-नए फोन लॉन्च कर रही हैं
Updated on: September 14, 2020, 01.06 PM IST
1/8

प्री-बुकिंग शुरू

सैमसंग (Samsung) का नया फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 2 भारत में लॉन्च हो गया है. इस फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो रही है. 

2/8

प्री-बुकिंग पर जबरदस्त ऑफर

1,49,999 रुपये की कीमत वाले सैमसंग Galaxy Z Fold 2 फोन को आज से सैमसंग की वेबसाइट और सभी बड़े रिटेल स्टोर्स पर प्री-बुक करा सकते हैं. 

3/8

नो-कॉस्ट ईएमआई

सैमसंग Galaxy Z Fold 2 की प्री-बुकिंग पर कंपनी कई ऑफर दे रही है. सैमसंग के स्टोर्स और वेबसाइट  Samsung.com पर इस फोन की प्री-बुकिंग कराने पर 12 महीने की किस्तों के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है.

4/8

बंपर डिस्काउंट

सैमसंग इस फोन की प्री-बुकिंग पर 4 महीने के लिए मुफ्त यूट्यूब प्रीमियम दे रहा है. इसके अलावा फोन के साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 पर 22 परसेंट डिस्काउंट पर मिलेगा.

5/8

आकर्षक रंगों में

इस स्मार्टफोन को दो कलर, मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रॉन्ज में लॉन्च किया गया है. Galaxy Z Fold स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले मिलते हैं. इसकी अनफोल्ड स्क्रीन 7.6 इंच की एक टैबलेट पीसी की तरह है. 

6/8

इंटरनल स्टोरेज

Galaxy Z Fold फोल्डेबल स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ बाजार में आ रहा है. इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

7/8

शानदार कैमरा

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 12MP + 12MP + 12MP के तीन सेंसर दिए गए हैं. साथ ही इसमें प्रो विडियो मोड, सिंगल टेक, ब्राइट नाइट और नाइट मोड दिए गए हैं. सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

8/8

सुपरफास्ट चार्जिंग

इस फोन में 4500mAh की बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग दी गई है, जो गैलेक्सी फोल्ड (4380mAh) के मुकाबले शक्तिशाली है. यह फोन दुनिया भर के 40 बाजारों में उपलब्ध होगा. फोन को अमेरिका और दक्षिण कोरिया में 18 सितंबर से हासिल किया जा सकता है.