• होम
  • तस्वीरें
  • 10 हजार रुपए सस्‍ता मिलेगा Samsung का ये नया फोन, इस तरह करनी होगी खरीदारी

10 हजार रुपए सस्‍ता मिलेगा Samsung का ये नया फोन, इस तरह करनी होगी खरीदारी

सैमसंग (Samsung) का नया Galaxy सीरीज का फोन अब भारत में मिलने लगा है. कंपनी ने आज ऐलान किया कि कंपनी के नए फ्लैगशिप गैलेक्सी एस21 सीरीज (Samsung Galaxy Series S21) और गैलेक्सी बड्स प्रो की भारत में बिक्री शुरू हो गई है. Samsung Galaxy Series S21 और गैलेक्सी बड्स प्रो Samsung.com, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स सहित कुछ विशेष ऑनलाइन पोर्टल्स और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे.
Updated on: January 29, 2021, 03.50 PM IST
1/5

क्‍या है कीमत

Samsung Galaxy S21 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये, गैलेक्सी एस21 प्लस की कीमत 81,999 रुपये और गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा 5जी की कीमत 1,05,999 रुपये रखी गई है, जबकि गैलेक्सी बड्स प्रो की कीमत भारत में 15,990 रुपये है. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, गैलेक्सी एस21 सीरीज की खरीददारी करने वाले ग्राहक कई बेहतरीन कैशबैक ऑफर्स, अपग्रेड बोनस सहित अन्य लाभों के हकदार होंगे.

2/5

Galaxy S21 Ultra पर कैशबैक

HDFC बैंक के डेबिड और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को Galaxy S21 Ultra पर 10,000 रुपये, गैलेक्सी एस21 प्लस पर 7,000 रुपये और गैलेक्सी एस21 पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. 

3/5

फोन पर एक्‍सचेंज ऑफर

सैमसंग के अपग्रेड प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा पर 7,000 रुपये का तक अपग्रेड बोनस मिलेगा, गैलेक्सी एस21 प्लस पर 6,000 रुपये और गैलेक्सी एस21 पर 5,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा.

4/5

इन फोन पर भी अच्‍छा कैशबैक

Galaxy S20 सीरीज, गैलेक्सी नोट 20 सीरीज, गैलेक्सी एस10 सीरीज और गैलेक्सी नोट 10 सीरीज से अपग्रेड होने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा पर 7,000 रुपये, गैलेक्सी एस21 प्लस पर 7,000 रुपये और गैलेक्सी एस21 पर 5,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा. गैलेक्सी बड्स प्रो की खरीददारी करने वाले ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन पर 10 प्रतिशत का तुरंत कैशबैक मिलेगा.

5/5

कैसा है कैमरा

इस बार सैमसंग ने फोन में TOF (टाइम ऑफ फ्लाइट) कैमरा नहीं लगाया है और इसकी जगह लेजर ऑटोफोकस का इस्‍तेमाल किया गया है. लेजर ऑटोफोकस में फोन के पीछे के हिस्से में कैमरा लेंस के पास 1 छोटा लेजर इमिटर लगा होता है. सैमसंग ने इसके लिए HM3 सेंसर का इस्‍तेमाल किया है.