• होम
  • तस्वीरें
  • 6000mAh बैटरी, डाटा स्विचिंग फीचर और इंस्टेंट कैशबैक ऑफर के साथ पेश हुआ Samsung Galaxy F13- जानिए सभी खूबियां

6000mAh बैटरी, डाटा स्विचिंग फीचर और इंस्टेंट कैशबैक ऑफर के साथ पेश हुआ Samsung Galaxy F13- जानिए सभी खूबियां

सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन पेश कर दिया है. ये कंपनी का F Series का नया स्मार्टफोन है. ये Samsung Galaxy F12 का सक्सेसर है, जो कि बजट स्मार्टफोन रेंज में आता है. कंपनी ने इसमें नई जनरेशन के हिसाब से दमदार फीचर्स दिए हैं. आए जानते हैं इसके लुक, परफॉरमेंस और फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Updated on: June 22, 2022, 02.44 PM IST
1/6

सैमसंग गैलेक्सी एफ13 ऑटो डेटा स्विचिंग

ट्रेवलिंग के वक्त कई लोगों को नेटवर्क से जुड़ी समस्याएं आती है. ऐसे में सैमसंग ने ग्राहकों की इस परेशानी को दूर करते हुए इस फोन में ऑटो डेटा स्विचिंग फीचर दिया है. इस फीचर की मदद से फोन में ऑटोमेटिकली डेटा स्विच हो जाएगा. चाहें आप किसी भी नंबर को प्राइमरी कैटेगिरी में यूज कर रहे हों. इसको लेकर कंपनी का कहना है कि इस फीचर को F13 में ऐड करने का मकसद ये भी है कि कंपनी सिर्फ हाई-एन्ड ही नहीं पर बजट मोबाइल यूजर्स को भी इस फीचर का लाभ देना चाहती है.  

2/6

सैमसंग गैलेक्सी एफ13 की बैटरी है पावरफुल

सैमसंग Galaxy F13 में कस्टमर्स को 6,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, जो 15W के चार्जर के साथ उपलब्ध है. 6,000mAh की तगड़ी बैटरी होने के बावजूद भी इसका वजन काफी हल्का है. Binge Watching और प्लेयर्स के लिए ये फोन दमदार होने वाला है.  

3/6

सैमसंग गैलेक्सी एफ13 कैमरा

सैमसंग Galaxy F13 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. (50MP प्राइमरी कैमरा) सेल्फी के लिए इसमें  8MP उपलब्ध है. अगर इसे compare करें F12 से तो इसका कैमरा पिछले variant से रेसोलुशन और प्राइमरी कैमरा मेगापिक्सेल में मामले में बेहतर है.  

4/6

सैमसंग गैलेक्सी एफ13 की कीमत और पहली सेल

Samsung Galaxy F13 के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है, जबकि 4GB+128GB variant की कीमत कंपनी ने 12,999 रुपए रखी है. कंपनी के इस दमदार स्मार्टफोन की पहली सेल 29 जून दोपहर 12 बजे शुरू होगी.  

5/6

सैमसंग गैलेक्सी एफ13 प्रोसेसर, OS और स्टोरेज

Galaxy F13 में है Samsung Exynos 850 processor और Android 12-based OneUI 4.1. इसके साथ इसमें मिलेगा 2 साल का एंड्रॉइड सपोर्ट. 8GB RAM और रैम प्लस (RAM Plus) से लैस इस स्मार्टफोन में है 4+64GB और 4+128GB variants.  

6/6

सैमसंग गैलेक्सी एफ13 स्टाइल एंड लुक

सैमसंग ने अपने Galaxy F13 एडिशन को सिंपल और स्टाइलिश लुक दिया है. इसे 3 कसर वेरिएंट्स Waterfall Blue, Sunrise Copper और Nightsky Green के साथ पेश किया है. इसे डिस्प्ले 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले के साथ उतारा है, जो कि सैमसंग के Galaxy F12 से बड़ा है.