• होम
  • तस्वीरें
  • 1 सितंबर से बदल रहे हैं स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ये 5 नियम, जानें किसमें क्या होगा बदलाव

1 सितंबर से बदल रहे हैं स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ये 5 नियम, जानें किसमें क्या होगा बदलाव

स्मार्टफोन आज की डेट में हर किसी के पास होता है. ऐसे में उन यूजर्स के लिए 1 सितंबर से बड़े बदलाव होने वाले हैं.  जी हां अगर आप भी उनमें से एक है, तो बता दें अगर आप Disney+ Hotstar का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसका रिचार्ज काफी महंगा देना पड़ेगा. इसके अलावा स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Amazon, Google, Google Drive जैसी सर्विस के रूल्से में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इससे साफ जाहिर होता है कि 1 सितंबर से बदलने जा रहे इन 5 नियमों का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि किन सर्विसेस के लिए आपको कितना चार्ज देना पड़ेगा. 
Updated on: August 30, 2021, 03.06 PM IST
1/5

Disney+ Hotstar ऐप सब्सक्रिप्शन

ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भी 1 सितंबर से सब्सक्रिप्शन महंगा पड़ जाएगा. अब यूजर्स के लिए बेसिक प्लान 399 रुपए की जगह 499 रुपए पड़ेगा. वहीं यूजर्स को 100 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ेगा. साथ ही 899 रुपये में ग्राहक दो फोन में Disney+ Hotstar ऐप चला सकेंगे. इस सब्सक्रिप्शन प्लान में HD क्वालिटी मिलती है. वहीं 1,499 रुपये वाले प्लान में 4 स्क्रीन पर इस ऐप को चलाया जा सकेगा.   

2/5

Amazon से सामान मंगाना हो जाएगा महंगा

देश में ज्यादातर लोग E-Commerce प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) का ही सामान ऑनलाइन मंगवाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसमें अब कंपनी Diesel और Petrol की कीमत बढ़ने से लॉजिस्टिक कॉस्ट में इजाफा कर सकती है. जी हां इसके चलते अब 500 ग्राम के पैकेज के लिए ग्राहकों को 58 रुपए देने पड़ सकते हैं, जिसकी रीजनल कॉस्ट 36.50 रुपए होगी. (Happy Janmashtami 2021)

3/5

Google Drive में होंगे बदलाव

Google Drive का इस्ते हर एंड्रायड यूजर करता है. इसको इस्तेमाल करने के लिए अब यूजर की सिक्योरिटी को और बड़ा दिया गया है. जी हां 13 सितंबर से लोगों को अब नया सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. जिससे Google Drive का इस्तेमाल पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा. 

4/5

Personal Loan App

Google Play Store के लिए 15 सितंबर 2021 से नए नियम लागू हो रहे हैं. नए नियमों के अनुसार शार्ट पर्सनल लोन ऐप (Short personal loan app) को देश में बैन कर दिया जाएगा, जो लोन के नाम पर ठगी करने के साथ लोन लेने वालों को परेशान करते हैं. दरअसल कई लोगों ने तकरीबन 100 शार्ट लोन ऐप की शिकायत की है, जिससे लोग काफी परेशान हो चुके हैं. Google ने फैसला किया कि वो ऐसे ऐप्स को नये नियमों के मुताबिक बैन कर देगा. ऐप डेवलपर्स को शार्ट लोन ऐप को लेकर ज्यादा डॉक्यूमेंट देने होंगे. बता दें इसमें Xiaomi, Realme जैसी कंपनियां शार्ट पर्सनल लोन ऐप में शामिल हैं.

5/5

हटाए जाएंगे फर्जी एंड्राइड ऐप्स

Google अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को 1 सितंबर से लागू करने जा रहा है. ऐसे में जो भी गलत कंटेट प्रमोट करने वाले ऐप्स होंगे, उन पर बैन लगाया जाएगा. इस बात की जानकारी Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में दी है कि App Developers अपनी तरफ से, जिन ऐप्स का काफी समय से इस्तेमाल नहीं हो रहा है, उन्हें गूगल की तरफ से ब्लॉक कर दिया जाएगा.