• होम
  • तस्वीरें
  • JioPhone Next से सस्ते स्मार्टफोन मार्केट में छिड़ेगी नई जंग, इन कंपनियों को मिलेगी सीधी टक्‍कर

JioPhone Next से सस्ते स्मार्टफोन मार्केट में छिड़ेगी नई जंग, इन कंपनियों को मिलेगी सीधी टक्‍कर

JioPhone Next स्मार्टफोन Realme और Xiaomi जैसे फोन्स को कड़ी टक्कर देने आ रहा है. ये सभी स्मार्टफोन्स 4G हैं, जो कम कीमत में ग्राहकों को मिलते हैं. लेकिन आज Reliance 44the Agm के इवेंट में लॉन्च हुए JIO और Google स्मार्टफोन के फीचर इतने शानदार हैं, जो इन सभी फोन्स को पीछे छोड़ देगा.  इस स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे.
Updated on: June 24, 2021, 07.17 PM IST
1/5

जीयोफोन नेक्स्ट

JioPhone-Next की कीमतों के बारे में अभी कंपनी ने कोई खुलासा नही किया गया है. इस डिवाइस में एक बड़ी सी स्क्रीन है और Android की ही तरह ऐप आइकॉन हैं, गूगल सर्च बार है, वॉइस असिस्टेंट का बटन है, गूगल लेंस है, क्रोम ब्राउजर है और प्ले स्टोर भी. इसमें AR फिल्टर वाला फ़्रंट और बैक कैमरा भी है.  यूजर गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके अपनी रीजनल भाषा में भी इंटरनेट पर सर्च कर पाएंगे. इसमें voice assistant फीचर होगा, augmented reality filter वाला स्मार्ट कैमरा होगा और साथ ही read aloud और translate now जैसे फीचर्स भी होंगे.

2/5

वीवो यू10

Vivo U10 में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAH बैटरी दी गई है. फोन में पीछे 13MP+8MP+2MP कैमरा सेटअप दिया गया है. आगे 8MP का सेल्फी कैमरा लगा है. इसमें 4GB तक RAM के साथ 64GB तक स्टोरेज और Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर मिलता है. इसकी कीमत 9,499 से शुरू होती है.

3/5

सैमसंग गेलेक्सी एम11

Samsung के Galaxy M11 में 6.4 इंच का Infinity-O डिस्प्ले, 5000mAH बैटरी, 4GB तक RAM और 64GB तक स्टोरेज मिलता है. इस फोन में पीछे 13MP प्राइमरी कैमरा के साथ दो अन्य सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है. यह Qualcomm Snapdragon SDM450-F01 Octa Core प्रोसेसर से लैस है. इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है.

4/5

रियलमी सी12

Realme C12 की कीमत 9999 रुपये है. नए वैरिएंट की कीमत इसके एंट्री लेवल जोड़ीदार (3जीबी-32जीबी) से 1000 रुपये ज्‍यादा है. इस फोन के बाकी की खासियतें ओरीजिनल मॉडल की ही हैं. C12 का 4GB RAM और 64GB रोम वैरिएंट दो रंगों-पावर ब्ल्यू और पावर सिल्वर में आएगा. Reame C12 स्मार्टफोन 6.5-inch के HD+ (720 x 1600) IPS LCD पैनल के साथ आता है.

5/5

शाओमी रेडमी गो

Jio का नया स्मार्टफोन xiaomi के Redmi Go को भी कड़ी टक्कर दे सकता है, जिसकी कीमत भारत में 4,499 रुपये है.  Xiaomi Redmi Go में 5-इंच HD डिस्प्ले दी है जिसका रिजॉल्यूशन (720×1280 पिक्सल) है और इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है. शाओमी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में एंट्री लेवल Snapdragon 425 SoC दिया है जिसमें quad-core सीपीयू है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 1.4 GHz है. इस स्मार्टफोन में शाओमी ने 1GB की रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है.