• होम
  • तस्वीरें
  • Jio का पहला 4G स्मार्टफोन- जानें कीमत, खासियत और फीचर्स से जुड़ी हर एक जानकारी

Jio का पहला 4G स्मार्टफोन- जानें कीमत, खासियत और फीचर्स से जुड़ी हर एक जानकारी

Reliance AGM 2021 के इवेंट में आज Jio ने Google के साथ मिलकर अपना सबसे चर्चित फोन JioPhone Next स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस पर यूजर्स गूगल प्ले से भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी मिलेंगे.  फुली फीचर्ड इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत का ही नही दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया. इसकी पिछले साल रिलायंस जियो ने गूगल संग साझेदारी की घोषणा की थी.
Updated on: June 24, 2021, 05.34 PM IST
1/4

जीयोफोन नेक्स्ट 4G

JioPhone-Next की कीमतों के बारे में अभी कंपनी ने कोई खुलासा नही किया गया है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी कीमत काफी कम होगी. JioPhone Next उन यूजर्स के लिए बना है जो फीचर फोन अफॉर्ड कर सकते हैं मगर स्मार्टफोन के फायदे उठाना चाहते हैं. इस डिवाइस में एक बड़ी सी स्क्रीन है और Android की ही तरह ऐप आइकॉन हैं, गूगल सर्च बार है, वॉइस असिस्टेंट का बटन है, गूगल लेंस है, क्रोम ब्राउजर है और प्ले स्टोर भी. इसमें AR फिल्टर वाला फ़्रंट और बैक कैमरा भी है.  यूजर गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके अपनी रीजनल भाषा में भी इंटरनेट पर सर्च कर पाएंगे.

2/4

JioPhone Next 4G फीचर

इस स्मार्टफोन में Google के सारे ऐप्लिकेशन तो मिलेंगे ही, साथ में दूसरे ऐप इंस्टॉल करने के लिए Play Store भी होगा. इस स्मार्टफोन को Android अप्डेट्स भी मिलेंगी. इसमें voice assistant फीचर होगा, augmented reality filter वाला स्मार्ट कैमरा होगा और साथ ही read aloud और translate now जैसे फीचर्स भी होंगे. Translate Now इसी टेक्स्ट को फौरन ही अनुवाद भी कर सकता है. ये दोनों फीचर इस फोन के web page, apps, message और photos में भी काम करेंगे.

3/4

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई

गूगल (Google CEO) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने नए स्मार्टफोन के बारे में कहा कि, 'हमारा अगला कदम गूगल और जियो के साथ मिलकर बनाए गए एक नए, किफायती जियो स्मार्टफोन के साथ शुरू होता है. यह भारत के लिए बनाया गया है और यह उन लाखों नए यूजर्स के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे. गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5G साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी तथा भारत के डिजिटलीकरण के अगले चरण की नींव रखेगी.'  

4/4

मुकेश अंबानी

चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि,' 5G इको सिस्टम विकसित करने के और 5G डिवाइसेस की एक चेन विकसित करने के लिए हम ग्लोबल पार्टनर्स के साथ काम कर रहे हैं. Jio ने सिर्फ देश को 2G मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 5G युक्त भी कर रहा है.'