• होम
  • तस्वीरें
  • Realme ने लॉन्च किया भारत में पहला टैबलेट और दो नए स्मार्टफोन्स, शानदार फीचर्स देख खरीदने को हो जाएंगे मजबूर

Realme ने लॉन्च किया भारत में पहला टैबलेट और दो नए स्मार्टफोन्स, शानदार फीचर्स देख खरीदने को हो जाएंगे मजबूर

Realme ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स, अपना पहला पैड और दो नए स्पीकर लान्च किया है. आइए देखते हैं इनके फीचर्स.
Updated on: September 09, 2021, 05.55 PM IST
1/5

रिलयमी 8s 5G

Realme 8s 5G दो वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+128GB में उपलब्ध होगा, जिनकी कीमत क्रमश: 17,999 रुपये और 19,999 रुपये है. 90Hz अल्ट्रा-स्मूथ डिस्प्ले और 6.5-इंच की फुल स्क्रीन से लैस, Realme 8s 5G में 33W डार्ट चार्ज के साथ 5000mAh की बैटरी है. इसमें 64MP का नाइटस्केप कैमरा है और इसमें 16MP का AI ब्यूटी सेल्फी कैमरा है. Realme 8s मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G प्रोसेसर द्वारा ऑपरेट होता है और यह यूनीवर्स ब्लू और यूनीवर्स पर्पल रंग में आता है.

2/5

रियलमी 8i

Realme 8i के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. Realme 8i में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले, 18W फास्ट चार्ज के साथ 5000mAh की बैटरी है. यह MediaTek Helio G96 प्रोसेसर द्वारा संचालित होने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन में 50MP का AI ट्रिपल कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा है. यह दो रंगों- स्पेस ब्लैक और स्पेस पर्पल में उपलब्ध होगा.

3/5

रियलमी पैड

Realme Pad तीन स्टोरेज और कनेक्टिविटी वैरिएंट में उपलब्ध होगा - 3GB+32GB (वाई-फाई) की कीमत 13,999 रुपये, 3GB+32GB (वाई-फाई+4जी) की कीमत 15,999 रुपये और 4GB+64GB (वाई-फाई+4जी) की कीमत 17,999 रुपये होगी. भारत में Realme का पहला टैब - रियलमी पैड - 10.4-इंच WUXGA+ फुल स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ है. यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 गेमिंग प्रोसेसर द्वारा संचालित है. टैबलेट में 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल फ्रंट कैमरा है. यह 7100mAh की मेगा बैटरी से लैस है और 18W क्विक चार्ज को भी सपोर्ट करता है. यह दो रंगों- रियल ग्रे और रियल गोल्ड में उपलब्ध होगा.

4/5

रियलमी ने लॉन्च किए दो स्पीकर

इसके साथ ही Realme ने दो नए ब्लूटूथ स्पीकर - कोबल ब्लूटूथ स्पीकर और पॉकेट ब्लूटूथ स्पीकर भी लॉन्च किया है. Realme Cobble Bluetooth Speaker में 1500mAh बैटरी है जो 9 घंटे प्लेबैक प्रदान करती है. इसका वजन 200 ग्राम है और यह एक 5W का डायनेमिक बेस बूस्ट ड्राइवर के साथ आता है. Realme Pocket Bluetooth Speaker एक छोटा सा स्पीकर है. इसमें 600mAh बैटरी है जो 6 घंटे प्लेबैक प्रदान करती है.

5/5

कब होनी है सेल

Realme 8s 5G और Realme 8i की पहली सेल क्रमश: 13 सितंबर और 14 सितंबर को होनी है. जबकि Realme Pad की सेल 16 सितंबर को होने वाली है. स्मार्टफोन और रियलमी पैड दोनों ही रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन चैनलों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.