• होम
  • तस्वीरें
  • Realme Narzo 70 Launch: इतनी कीमत में तो Samsung, Nothing जैसे बेहतरीन फोन आ जाएंगे, आप कौन सा लेंगे?

Realme Narzo 70 Launch: इतनी कीमत में तो Samsung, Nothing जैसे बेहतरीन फोन आ जाएंगे, आप कौन सा लेंगे?

Realme ने इंडियन मार्केट में लॉन्च किया Narzo 70 स्मार्टफोन. इसे कंपनी ने मिड रेंज सेगमेंट में उतारा है. लेकिन इसी रेंज में तो मार्केट में पहले से दमदार स्मार्टफोन्स मौजूद हैं, जैसे कि Samsung, Nothing और iQOO. दरअसल आज कल रेस मिड रेंज स्मार्टफोन्स के बीच चल रही है. कस्टमर्स को कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाले फोन्स चाहिए. ये रेंज आती है 20,000 से 30,000 के बीच, जिसका जैसे बजट. आइए जानते हैं मिड रेंज स्मार्टफोन्स के बारे में. 
Updated on: March 19, 2024, 05.50 PM IST
1/5

Nothing Phone (2a)

Nothing Phone 2(a) को कंपनी ने हाल ही में बजट में पेश किया है. इसमें 6.7 इंच की फ्लेक्सिबल डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर, 50MP डुअल कैमरा, 5000mAh बैटरी और Nothing OS 2.5 अपडेट है. ये 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ अवलेबल है. इसे सेल के दौरान कस्टमर्स 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

2/5

iQOO Z9 5G

3/5

Lava Blaze Curve 5G

4/5

OPPO F25 Pro 5G

Oppo ने फरवरी में F25 5G स्मार्टफोन मार्केट में उतारा. इसमें 6.7-इंच बॉर्डरलैस AMOLED डिस्प्ले, 4500 nits peak ब्राइटनेस, MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट, 5000mAh बैटरी और 64MP कैमरा है. Android 14 पर बेस्ड इस फोन की कीमत है 23,999 रुपये.  

5/5

Samsung A35 5G

Samsung ने बीते हफ्ते Galaxy A Series लॉन्च की. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स शामिल हैं. Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G. A35 30,000 से अंदर की रेंज में आता है. इसमें 6.6-inch FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Dolby-engineered stereo स्पीकर्स हैं. Galaxy A35 की कीमत है 29,999 रुपये. HDFC बैंक ऑफर्स के साथ इस पर 3,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.