• होम
  • तस्वीरें
  • Realme C33: 8999 रुपए की शुरुआती कीमत और दमदार बैटरी लाइफ, तस्वीरों में देखें फोन की खूबसूरती और स्टाइल

Realme C33: 8999 रुपए की शुरुआती कीमत और दमदार बैटरी लाइफ, तस्वीरों में देखें फोन की खूबसूरती और स्टाइल

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन आज भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज दोपहर 12 बजे से Realme C33 को लॉन्च कर दिया है और इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपए तय की गई है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. इसमें आपको 5000 mAh की दमदार बैटरी भी मिल रही है और खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का एआई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा मिल रहा है. 
Updated on: September 06, 2022, 01.59 PM IST
1/5

Realme C33 Camera

कैमरे की बात करे तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा दिया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट में इसके 50 मेगापिक्सल मोड के कुछ सैंपल लगाए हैं. इसके अलावा ये स्मार्टफोन नाइट मोड में भी काम करता है. इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है,जो कि एआई ब्यूटी को सपोर्ट करता है. 

2/5

Realme C33: 3 कलर वेरिएशन्स में लॉन्च हुआ फोन

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसमें आपको सैंडी गोल्ड, Aqua Blue और नाइड सी के कलर वेरिएशन में मिलेगा. इसकी शुरुआती कीमत 8999 रुपए बताई जा रही है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9999 रुपए है. 

3/5

Realme C33 - साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर

सिक्योरिटी के लिए यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000 mAh बताई गई है. कंपनी का कहना है कि ये फोन 37 दिन के स्टैंडबाय टाइम के साथ आएगा. फोन के अंदर बैटरी बचाने के लिए अल्ट्रा सेविंग मोड भी होगा. 

4/5

Realme C33 - कैसा है डिस्प्ले

रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में वाटरड्रॉप या टियरड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले डिजाइन मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1600 x 720 पिक्सल है और यह स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

5/5

Realme C33 - 3 कार्ड स्लॉट

रियलमी ने अपने इस बजट स्मार्टफोन में 3 कार्ड स्लॉट दिए हैं. इसमें एक्सटर्नल मेमोरी को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यानी कि आपको अब स्टोरेज की कोई चिंता नहीं होगी. आप 1 टीबी तक अपनी स्टोरेज बढ़ा सकते हैं. इसमें Unisoc T612 Processor दिया गया है.