• होम
  • तस्वीरें
  • Battlegrounds Mobile India के दीवानों के लिए अच्छी खबर, प्री रजिस्ट्रेशन की तारीख का हुआ एलान

Battlegrounds Mobile India के दीवानों के लिए अच्छी खबर, प्री रजिस्ट्रेशन की तारीख का हुआ एलान

Battlegrounds Mobile India Pre-Registrations: इंडियन गेमर्स के लिए ये एक अच्छी खबर है. B दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम डेवलपर क्राफ्टन ने आज अपना अपकमिंग इंडियन गेम: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के प्री-रजिस्ट्रेशन की तारीखों का एलान कर दिया है. 
Updated on: May 15, 2021, 02.20 PM IST
1/4

प्री-रजिस्टर करने पर स्पेशल रिवार्ड्स भी रखे गए हैं

कंपनी के बयान के मुताबिक, गेम के फैंस के लिए कुछ स्पेशल रिवार्ड्स भी रखे गए हैं, जो गेमर्स के प्री-रजिस्टर पर ही मिलेंगे. ये रिवार्ड्स केवल इंडियन गेमर्स के लिए होंगे. प्री-रजिस्टर करने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और प्री-रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा. गेम लॉन्च होने पर रिवॉर्ड अपने आप उपलब्ध हो जाएंगे. गेम इन-ऐप खरीदारी वाले सभी यूजर्स के लिए खेलने के लिए फ्री होगा, जैसा कि पहले PUBG मोबाइल में देखा गया था.    

2/4

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया VS PUBG मोबाइल: नए बदलाव

 क्राफ्टन ने घोषणा की है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम एक्सक्लूसिव इन-गेम इवेंट्स जैसे आउटफिट्स और फीचर्स के साथ रिलीज होगा. टूर्नामेंट और लीग के साथ इसका खुद का एकस्पोर्ट इकोसिस्टम भी होगा. यह घोषणा की गई है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम मोबाइल डिवाइस पर एक फ्री-टू-प्ले अनुभव के रूप में लॉन्च होगा. वैश्विक PUBG मोबाइल संस्करण के समान, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया केवल भारत में उपलब्ध होगा. गेम डेवलपर ने नियमित रूप से इन-गेम कंटेंट को लाने के दौरान एकस्पोर्ट इकोसिस्टम बनाने के लिए भागीदारों के साथ सहयोग करने की घोषणा की है. प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा क्राफ्टन के लिए Highest Priority होगी. गेम डेवलपर ने घोषणा की है कि यह हर स्टेप में डेटा सिक्टोरिटी सुनिश्चित करने के लिए भागीदारों के साथ काम करेगा.

3/4

18 साल से कम उम्र के प्लेयर्स के लिए कुछ प्रतिबंध भी होंगे

18 साल से कम उम्र के प्लेयर्स के लिए कुछ प्रतिबंध भी होंगे. कहा जाता है कि उन्हें खेल खेलने के लिए माता-पिता से सहमति लेनी होगी. नीति के अनुसार, 18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करने के लिए अपने माता-पिता का मोबाइल नंबर देना होगा कि वे खेल खेलने के लिए पात्र हैं.  

4/4

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया: Sanhok Map

PUBG लवर्स के लिए Battlegrounds Mobile India ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक पोस्टर शेयर कर पॉपुलर Sanhok map को टीज किया है. कंपनी ने पोस्टर जारी कर बताया कि इस बैटल रोयाल गेम (Battle royale game) को खासतौर पर भारत के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इस मैप को जारी कर यूजर्स की एक्साइटमेंट लेवल को और तेज़ी से बढ़ा दिया है. यह गेम PUBG Mobile का इंडियन वर्जन है, जिसमें प्लेअर्स को मैप भी देखने को मिलेगा. यह मैप ओरिजनल Erangel और Miramar मैप की तुलना में छोटा है, लेकिन गेम में हाल में शामिल किए गए Livik मैप से बड़ा है. डेवलपर्स का कहना है इस गेम को जल्द ही पेश किया जाएगा. साथ ही बताया गया कि Battlegrounds Mobile India काफी हद तक पबजी मोबाइल (Pubg mobile) जैसा ही होगा, जिसमें भारत के आधार पर कुछ खास बदलाव देखने को मिलेंगे.