• होम
  • तस्वीरें
  • PUBG Mobile ने दी धमाकेदार खबर, चीन के बाहर किया यह चौंकाने वाला करिश्‍मा

PUBG Mobile ने दी धमाकेदार खबर, चीन के बाहर किया यह चौंकाने वाला करिश्‍मा

दुनियाभर में लोकप्रिय हुए चीन के मोबाइल गेम पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) को चीन के बाहर कुल 100 करोड़ लोगों ने अब तक डाउनलोड कर लिया है. कंपनी ने अपने एक Tweet में कहा, दुनिया में सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स में से एक पबजी मोबाइल ने एक नया मील का पत्थर हासिल किया है. टेनसेंट के अनुसार, चीन के बाहर 100 करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड किया है.
Updated on: March 26, 2021, 04.38 PM IST
1/7

ऑनलाइन गेम पर आई रिपोर्ट

कंपनी ने अपने ऑनलाइन गेम पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए यह घोषणा की और दावा किया कि चौथी तिमाही में इसका राजस्व 29 प्रतिशत बढ़ा है. ऐसा चीन और अन्य अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में वीडियो गेम के लिए भुगतान करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या में उछाल आने के चलते हुआ है.

2/7

1 अरब का आकंड़ा गेम ने पार कर लिया

1 अरब का आकंड़ा गेम ने तब भी पार कर लिया जबकि भारत जैसे बाजार में यह बैन है. पिछले कई महीनों से कंपनी इसे भारत में वापस लाने के प्रयास में है, लेकिन सरकार बैन को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रही है.

3/7

भारत में सितंबर 2020 में बैन किया गया

पबजी मोबाइल को भारत में सितंबर 2020 में बैन किया गया था. बैन के बाद Krafton ने Tencent से इंडिया ऑपरेशन का अधिग्रहण कर लिया और नया PUBG Mobile India गेम घोषित किया, लेकिन कई ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद भी गेम अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है.

4/7

PUBG Mobile गेम को 2018 में लॉन्च किया गया था

मार्च में पबजी मोबाइल अपनी तीसरी एनिवर्सरी की सेलेब्रेशन कर रहा है. PUBG Mobile गेम को Android और iOS प्लेटफॉर्म पर 2018 में लॉन्च किया गया था. पबजी ने बीते साल भी अपनी एनिवर्सरी को धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. अब पबजी मोबाइल के तीसरी एनिवर्सरी की तैयारी चल रही है.

5/7

PUBG Mobile की तीसरी एनिवर्सरी

PUBG Mobile की तीसरी एनिवर्सरी के मौके पर PUBG Mobile 1.3 अपडेट को रिलीज करने की बात है. इस अपडेट के साथ नए मोड, हथियार, व्हीकल और कई नए फीचर गेम में जोड़े जाएंगे. इस अपडेट के साथ गेमर्स को PUBG Mobile के Royale Pass 18 भी मिलेंगे जो कि इस महीने के अंत तक उपलब्ध होंगे.

6/7

PUBG Mobile Patch 1.3 आएगा जल्‍द

PUBG Mobile Patch 1.3 को दोनों Android और iOS प्लेटफॉर्म के लिए रिलीज किया जाएगा. एंड्रॉयड यूजर्स को इस अपडेट के लिए 640 MB की स्टोरेज की जरूरत होगी. वहीं, iOS यूजर्स को करीब 1.55 GB स्टोरेज की जरूरत होगी. ऐसे प्लेयर्स को इस 14 मार्च से पहले अपडेट करेंगे, उन्हें 3,000 BP, 100 AG, के साथ 3 दिन के लिए Cute Kitten – PAN मिलेंगे. यहां हम आपको PUBG Mobile 1.3 में मिलने वाले अपडेट के बारे में डिटेल में बता रहे हैं.

7/7

King Digital Entertainment का Candy Crush Saga

एनालिटिक फर्म सेंसर टावर के आंकड़े के मुताबिक, डाउनलोड के मामले में पबजी दो अन्य गेमों से पीछे रहा है. ये Kiloo Games का Subway Surfers और King Digital Entertainment का Candy Crush Saga है. ये दोनों गेम्स हर किसी को भाते हैं और खेलने में भी आसान हैं. यही वजह है कि इन दोनों गेम्स को बड़ी संख्या में डाउनलोड किया जाता है.