• होम
  • तस्वीरें
  • Smartphone को हैक होने से बचाने का ये है स्मार्ट जुगाड़, अभी कर लीजिए नोट

Smartphone को हैक होने से बचाने का ये है स्मार्ट जुगाड़, अभी कर लीजिए नोट

टेक्नोलॉजी ने इंसान का जीवन जितना आसान किया है, मुश्किलें भी कम नहीं हैं. आप स्मार्टफोन (Smartphone) का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपके हाथ में होने के बाद भी आज के समय में यह पूरी तरह से सेफ नहीं है. उसके हैक होने का खतरा बना रहता है. हैकिंग यानी आपके मोबाइल में सेंधमारी. यानी आपके निजी और व्यक्तिगत डाटा पर खतरा. ऐसे में आपके सामने अपने मोबाइल की सेफ्टी सुनिश्चत करना जरूरी है. एंटी वायरस कंपनी McAfee की कुछ ऐसा सलाह है जिससे आप फोन को सेफ कर सकते हैं.
Updated on: August 09, 2021, 03.52 PM IST
1/5

फोन में फेस, फिंगर, पैटर्न या पिन इनेबल करें

McAfee की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, स्मार्टफोन में फेस, फिंगर, पैटर्न या पिन लॉक जरूर इनेबल करें. जब आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाती है तो ऐसे में ये लॉक काम आते हैं. फोन का पासवर्ड मजबूत रखें. साथ ही टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन भी इनेबल रखें. (Pixabay)

2/5

वीपीएन का इस्तेमाल

कभी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म के वाई-फाई नेटवर्क पर भरोसा न करें. यह नेटवर्क सेफ नहीं होते हैं. ऐसे में वीपीएन का इस्तेमाल करना सही है. एक वीपीएन हैकर्स से आपके कनेक्शन को मास्क कर देता है. आप अगर एयर पोर्ट, कैफे और होटल जैसी जगहों पर होते हैं तो वीपीएन आपको प्राइवेटली कनेक्ट होने देता है.  (रॉयटर्स)

3/5

ऐप डाउनलोड करने से पहले रिव्यू पढ़ें

अगर आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के ऐप स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करने जा रहे हैं तो पहले उसका रिव्यू जरूर पढ़ें. आमतौर पर इन  दोनों प्लेटफॉर्म पर मैलिसियस ऐप्स नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी आपको सावधानी बरतनी चाहिए. थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड न करें. ऐप हमेशा ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से डाउनलोड करें. (Pixabay)

4/5

फोन डाटा का बैकअप जरूर रखें

स्मार्टफोन यूज करते हैं तो इसका डाटा बैक अप बीच-बीच में जरूर रखें. इससे एक तो आपको नए फोन लेने पर सब डाटा मिल जाता है और अगर फोन खो भी जाता है तो डाटा आपके पास होता है. (रॉयटर्स)

5/5

पुराने ऐप को रिमूव कर दें

हम सभी ऐप डाउनलोड करते हैं लेकिन कुछ समय बाद कई ऐसे ऐप होते हैं जिसका इस्तेमाल ही नहीं करते हैं. ऐसे ऐप को अपडेट भी करना होता है और यह सिक्योरिटी से भी जुड़े हो सकते हैं. पुराने ऐप को डिलीट करना एक स्मार्ट पहल है. साथ ही अपने फोन को हमेशा अपडेटेड रखें. (रॉयटर्स)