• होम
  • तस्वीरें
  • कौन है वो 7 गेमर्स जिनके साथ PM मोदी ने खिचवाई फोटो, की ढ़ेरों Gossip- लाखों लोग करते हैं फॉलो

कौन है वो 7 गेमर्स जिनके साथ PM मोदी ने खिचवाई फोटो, की ढ़ेरों Gossip- लाखों लोग करते हैं फॉलो

सोशल मीडिया क्रिएटर्स को अवॉर्ड देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के टॉप गेमर्स से मुलाकात की. ये 7 ऐसे टॉप गेमर्स हैं, जिनके लाखों में फॉलोवर्स हैं. ये ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में काफी ज्यादा पापुलर हैं. इनके नाम हैं. नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर. आइए जानते हैं इनके बारे में. 
Updated on: April 12, 2024, 02.39 PM IST
1/7

गणेश गंगधर

Ganesh 'skrossi' Gangadhar के गेमिंग पेज का नाम इंस्टाग्राम पर skrossi_ है और यूट्यूब पर skrossi है. इंस्टाग्राम पर गणेश के 57.6 लाख फॉलोवर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर 158 हजार सब्सक्राइबर्स हैं.

2/7

पायल धारे

Payal Gaming के गेमिंग पेज का नाम इंस्टाग्राम पर payalgamingg है और यूट्यूब पर भी सेम है. इंस्टाग्राम पर पायल के 31 लाख फॉलोवर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर 36.9 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.

3/7

नमन माथुर

Naman Mathur के गेमिंग पेज का नाम इंस्टाग्राम पर  ig_mortal है और यूट्यूब पर MortaL है. इंस्टाग्राम पर माथुर के 53 लाख फॉलोवर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर 70 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. 

4/7

मिथिलेश पाटणकर

Mithilesh के गेमिंग पेज का नाम इंस्टाग्राम पर mythpat है और यूट्यूब पर MortaL है. इंस्टाग्राम पर माथुर के 34 लाख फॉलोवर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर 1.46 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. इसके अलावा वो Intel Gaming के Brand Ambassador है. 

5/7

अनिमेश अग्रवाल

Animesh Aggarwal का नाम इंस्टाग्राम और यूट्यूब पेज पर 8bit_thug है. इंस्टाग्राम पर इस गेमर के 8,37,000 फॉलोवर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर 10.5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. अनिमेश और पीएम मोदी के बीच ई-स्पोर्ट्स को लेकर चर्चा हुई. उनका विजन इस इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदलकर रखने का है.

6/7

अंशु बिष्ट 

Anshu Bisht के गेमिंग पेज का नाम इंस्टाग्राम पर gamerfleetog है और यूट्यूब पर gamerfleet है. इंस्टाग्राम पर अंशु के 17 लाख फॉलोवर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर 38.1 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.

7/7

तीर्थ महता

इस लिस्ट में आखिरी नाम Tirth Mehta का है. मेहता इंस्टाग्राम पर बाकि गेमर्स की तरह बिल्कुल भी एक्टिव नहीं है. उन्होंने दो ही पोस्ट इंस्टाग्राम पर अपलोड की है और वो भी PM Modi से मुलाकात वाली. पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि ई-स्पोर्ट्स और गेम डेवलपमेंट के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करना बहुत ही उत्साह वाला क्षण रहा है.