• होम
  • तस्वीरें
  • PM आवास योजना से जुड़ी पूरी जानकारी चाहिए तो ये सरकारी ऐप करेगी मदद, ऐसे करें अप्लाई

PM आवास योजना से जुड़ी पूरी जानकारी चाहिए तो ये सरकारी ऐप करेगी मदद, ऐसे करें अप्लाई

PM Awas: अगर आप भी पीएम आवास स्कीम (PM Awas Yojana) का फायदा लेना चाहते हैं तो अब आप ये काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.
Updated on: July 13, 2020, 12.00 PM IST
1/5

ट्वीट में दी जानकारी

अब से आप पीएम आवास योजना के बारे में UMANG ऐप से पता लगा सकते हैं. आप घर बैठे ही इस सरकारी ऐप से योजना की सभी जानकारी ले सकते हैं. UMANG APP INDIA ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैडिल पर इस बारे में जानकारी दी है. 

2/5

ऐप में मिलेगी सभी जानकारी

ट्वीट में लिखा है कि भारत सरकार ने शहरी नागरिकों को किफायती आवास प्रदान करने के लिए “सभी के लिए आवास” पहल के तहत "प्रधानमंत्री आवास योजना" की शुरुआत की है. नागरिक #UMANG ऐप के माध्यम से आसानी से इस योजना से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते है.

3/5

इस तरह ऐप में चेक करें अपडेट

अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लिए गए लोन पर सब्सिडी की राशि जानना चाहते हैं, तो उमंग ऐप पर जाकर 'सीएलएसएस सब्सिडी कैलकुलेटर' फीचर का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा 'अबाउट पीएमजेएवाई' पर क्लिक करके प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे में सभी जानकारी ले सकते हैं. 'सीएलएसएस ट्रैकर' के जरिए अपने सीएलएसएस आवेदन का स्टेटस जान सकते हैं और 'पीएमजेएवाई (अर्बन)- प्रोग्रेस' पर क्लिक करके योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं.

4/5

स्कीम में होती हैं 4 कटेगिरी

सरकार की ओर से इस स्कीम के लिए चार तरह की कैटेगिरी तैयार की गई हैं. इसमें इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS), लोअर इनकम ग्रुप (LIG), लोअर इनकम ग्रुप (LIG) और मिडिल इनकम ग्रुप 2 (MIG2) हैं. 3 से लेकर 6 लाख : EWS और LIG की कैटेगिरी में आते हैं. इसके अलावा 6 से 12 लाख : MIG I की कैटेगिरी में आते हैं. साथ ही 12 से 18 लाख वाले : MIG II की कैटेगिरी में आते हैं.  

5/5

सरकार ने बढ़ाई डेडलाइन

बता दें हाल ही में सरकार ने PM awas yojna (PMAY) की डेडलाइन बढ़ा दी है. इसके तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है. घर खरीदने वालों को CLSS या क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है. यह सब्सिडी अधिकतम 2.67 लाख रुपए तक हो सकती है.