• होम
  • तस्वीरें
  • Pink WhatsApp डाउनलोड के आ रहे है नोटिफिकेशन? तुरंत करें ये काम, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Pink WhatsApp डाउनलोड के आ रहे है नोटिफिकेशन? तुरंत करें ये काम, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

WhatsApp की यूजर्स के बीच काफी अच्छी पॉपुलैरिटी है, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ अच्छा एक्सपीरियंस भी देता है. लेकिन कई लोगों को Pink WhatsApp डाउनलोड करने के बार-बार नोटिफिकेशंस आ रहे हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो तुरंत उसे डिलीट कर दें. क्योंकि पंक वॉट्सऐप को डाउनलोड करने के बाद आपका अकाउंट खाली हो सकता है. 
Updated on: October 20, 2021, 06.07 PM IST
1/5

क्या आ रहा है मैसेज?

यूजर्स को WhatsApp पर पिंक वर्जन डाउनलोड करने का लिंक दिया जाता है. इसमें दावा करते है कि आपको नए फीचर्स दिए जाएंगे.

2/5

क्या किया जाता है दावा?

इसमें आपको नए फीचर्स और रंग देने का दावा किया जाता है. 

3/5

लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा भारी

उस लिंक पर क्लिक करने पर आपके फोन में दूसरा क्लोन वॉट्सऐप डाउनलोड हो जाएगा.

4/5

क्या होगा नुकसान?

इसे डाउनलोड करने के बाद आपकी सारी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल्स चोरी हो जाएंगी. 

5/5

अलर्ट रहें वरना होगा भारी नुकसान

Pink WhatsApp के झांझे में न फंसे. ये कोई नया फीचर नहीं है. बल्कि फ्रॉड है.