• होम
  • तस्वीरें
  • पैन ड्राइव का इस्तेमाल करने में बरतें यह सावधानी, खोना पड़ सकता है जरूरी डेटा

पैन ड्राइव का इस्तेमाल करने में बरतें यह सावधानी, खोना पड़ सकता है जरूरी डेटा

फाइल या दूसरे कंटेंट साथ में कैरी करने के लिए आप पैन ड्राइव (Pen Drive) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार लापरवाही या यूं कहें कि इसका सही तरीके से इस्तेमाल करने की जानकारी के अभाव में यह खतरनाक मालवेयर की जद में आ जाते हैं. इसकी एक खास वजह है एक से ज्यादा डिवाइस में इसका इस्तेमाल होना. ऐसे में इसकी सेफ्टी का खास ख्याल रखना जरूरी है. हाल ही में एसबीआई ने इसके लिए कुछ तरीके बताए हैं.
Updated on: July 12, 2020, 07.35 PM IST
1/5

पहले अपडेटेड एंटीवायरस से स्‍कैन करें

एसबीआई ने बताया है कि यूएसबी डिवाइस यानी पैन ड्राइव को इस्‍तेमाल करने से पहले अपडेटेड एंटीवायरस से स्‍कैन जरूर कर लें. साथ ही डिवाइस को पासवर्ड से सिक्योर करें.

2/5

फाइल्स-फोल्‍डर को एन्‍क्र‍िप्‍ट करें

अगर आपके पैन ड्राइव या डिवाइस में बैंक स्‍टेटमेंट हैं तो फाइल्स और फोल्‍डर को एन्‍क्र‍िप्‍ट (कोडिंग) करें. इससे आपके फाइल की सुरक्षा हो सकेगी.

3/5

अनजान व्यक्ति के डिवाइस से बचें

अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको प्रोमोशनल यूएसबी डिवाइस ऑफर करता है तो उसे स्वीकार नहीं करें. इसकी काफी संभावना हो सकती है कि उसमें कोई वायरस या मालवेयर हो सकता है. 

4/5

वायरस से इंफेक्‍टेड किसी सिस्‍टम में न करें यूज

यूएसबी डिस्‍क में बैंक डिटेल्‍स या पासवर्ड जैसी सेंसिटिव जानकारियां नहीं रखें. इसके अलावा वायरस से इंफेक्‍टेड किसी सिस्‍टम से पैन ड्राइव को कभी कनेक्‍ट नहीं करें. ऐसा करने पर मालवेयर आपके पैन ड्राइव में आ सकता है. 

5/5

डेटा चोरी होने का रहता है खतरा

अगर आपका पैन ड्राइव या कोई दूसरा यूएसबी डिवाइस मालवेयर से इन्फेक्टेड हो जाता है तो इसकी काफी संभावना है कि आपके डेटा की चोरी हो सकती है करप्ट हो सकता है. इसलिए पैन ड्राइव की सेफ्टी का खास ख्याल रखना जरूरी है. (फोटो - रॉयटर्स, Pixabay)