• होम
  • तस्वीरें
  • Password क्रिएट करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, हैकर्स नहीं कर सकेंगे क्रैक

Password क्रिएट करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, हैकर्स नहीं कर सकेंगे क्रैक

आज हर काम ऑनलाइन (Online) होने लगा है. ऐसे में ट्रांजेक्शन से लेकर दूसरी जरूरत के लिए आपके कई प्लेटफॉ़र्म पर ऑनलाइन अकाउंट होते हैं. जाहिर है आप पासवर्ड (Password) से लॉगइन करते हैं. लेकिन क्या आपका पासवर्ड स्ट्रॉन्ग है? एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड ही ऑनलाइन सेफ्टी सुनिश्चित करता है. एंटीवायरस कंपनी Avast की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, पासवर्ड के सलेक्शन में बेहद समझदारी दिखानी जरूरी है. आइए पासवर्ड से जुड़ी कुछ खास बातों को जानते हैं.
Updated on: May 09, 2020, 05.08 PM IST
1/6

कई अकाउंट के लिए एक पासवर्ड रखना सेफ नहीं

जानकार मानते हैं कि सभी या ज्यादातर अकाउंट का एक ही कोड या पासवर्ड रखना सही नहीं है. ऐसे में अगर आपके कंप्यूटर या डिवाइस पर किसी एक भी अकाउंट से छेड़छाड़ हो जाती है तो बाकी सभी अकाउंट में हैकर्स के घुसपैठ की संभावना बढ़ जाती है.

2/6

लंबा पासवर्ड हैकर्स को करता है परेशान

यूजर्स को हमेशा लंबा पासवर्ड रखने की कोशिश करनी चाहिए. लंबे पासवर्ड से हैकर्स को इसे क्रैक करने में काफी परेशानी होती है. कम से कम 8 कैरेक्टर का पासवर्ड रखें.

3/6

पासवर्ड में डिक्शनरी Words का इस्तेमाल न करें

Avast की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, डिक्शनरी वर्ड्स को पासवर्ड में शामिल करने से बचें. हैकर्स dictionary attacks के जरिये पासवर्ड क्रैक करने की पूरी कोशिश करते हैं. पासवर्ड हमेशा जटिल रखें. इससे हैकर्स की मुश्किलें बढ़ जाती हैं.

4/6

पासवर्ड में व्यक्तिगत जानकारी न डालें

कभी भी पासवर्ड क्रिएट करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि उसमें आपकी पर्सनल या व्यक्तिगत जानकारी न हो. जैसे डेट ऑफ बर्थ, फैमिली मेंबर के नाम आदि नहीं होने चाहिए.

5/6

पासवर्ड हमेशा जटिल रखें

पासवर्ड को ज्यादा जटिल रखें. जैसे इसमें अपर और लोअर केस लेटर, स्पेशल कैरेक्टर आदि का मिश्रण होना चाहिए. इससे आपका पासवर्ड अधिक जटिल बनता है. 

6/6

पासवर्ड मैनेजर यूज करें

अलग-अलग अकाउंट के लिए बनाए जटिल पासवर्ड याद रहना इतना आसान नहीं है. ऐसे में आप पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. पासवर्ड और यूजरनेम को कहीं पेपर में लिखकर रखने से बचें.  (फोटो - रॉयटर्स, IANS, गूगल, पीटीआई)