• होम
  • तस्वीरें
  • Oppo ने लॉन्च किए Reno सीरीज के 2 नए दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

Oppo ने लॉन्च किए Reno सीरीज के 2 नए दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी ओप्पो ने भारत में नई Reno2 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. OPPOReno2, OPPOReno2Z और OPPOReno2F नाम से नए स्मार्टफोन की यहां ग्लोबल लॉन्चिंग की गई.
Updated on: August 29, 2019, 04.41 PM IST
1/8

Oppo के रेना सीरीज के नए फोन

ओप्पो ने भारत में अपने नए तीन स्मार्टफोन OPPOReno2, OPPOReno2Z और OPPOReno2F लॉन्च किए हैं. ये रेनो सीरीज के अपग्रेड फोन हैं.

2/8

OPPO Reno2 स्मार्टफोन

ओप्पो रेनो 2 की ऑनलाइन बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी. 10 सितंबर से इसकी प्री-बुकिंग की जा सकती है. OPPO Reno2 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 36,990 रुपये है.

3/8

OPPOReno2Z

ओप्पो रेनो 2Z की कीमत 29,990 रुपये हैं और इसकी सेल 6 सितंबर से शुरू होगी. OPPOReno2Z में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है.

4/8

शानदार कैमरा

Reno सीरीज के इन नए स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इनके पीछे में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. यह स्मार्टफोन पहली बार 48MP क्वॉड कैम, 20x डिजिटल ज़ूम फीचर के साथ लॉन्च हुआ है. 

5/8

अल्ट्रा डार्क मोड कैमरा

फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा है. इसके कैमरे में अल्ट्रा डार्क मोड, अल्ट्रा स्टेडी मोड, एआई ब्यूटी मोड और एंबियंट लाइट मोड शामिल हैं.

6/8

दमदार बैटरी

OPPO Reno सीरीज के स्मार्टफोन में लॉन्ग लाइफ के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी हुई है और यह VOOC Flash Charge 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.

7/8

730जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम

स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है. इसमें जी3 ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. 

8/8

कैशबैक और गिफ्ट

OPPOReno2 और OPPOReno2Z स्मार्टफोन को बजाज फिनसर्व की ओर से बिना ब्याज वाली ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है. एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से फोन लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा.