• होम
  • तस्वीरें
  • Oppo-Nokia-Samsung ला रहे हैं इस साल के सबसे धमाकेदार फोन, जानिए खासियतें

Oppo-Nokia-Samsung ला रहे हैं इस साल के सबसे धमाकेदार फोन, जानिए खासियतें

इस हफ्ते भारत में कई बेहतरीन फोन लॉन्‍च होने वाले हैं. इनमें Nokia 5310, Oppo A11K, Samsung Galaxy A21s, और Oppo Find X2 series का फोन शामिल है. आइए जानते हैं इनकी खासियतें:
Updated on: June 16, 2020, 03.03 PM IST
1/5

Samsung Galaxy A21s

दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज सैमसंग (Samsung) Galaxy सीरिज का एक और शानदार फोन बाजार में लॉन्‍च कर रही है. कंपनी ने पुष्टि की कि Galaxy A21S भारत में 17 जून को लॉन्च होगा. यह डिवाइस 15,000 से 20,000 रुपये की रेंज में आ सकती है. इसकी बिक्री सैमसंग के ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से होगी. (फोटो : Bgr)  

2/5

OPPO A11k

Oppo इस हफ्ते 3 नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी OPPO A11k के साथ साथ OPPO A52 और OPPO A12 स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है. OPPO A11k स्मार्टफोन भारत में एक बजट फोन के रूप में लॉन्च होगा. कंपनी इस स्मार्टफोन को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. यानि इस फोन का सीधा मुकाबला Realme सी3 और Redmi 8 से होगा. हाल में ही सैमसंग ने भी एक किफायती स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम 01 लॉन्च किया है. इन फोन के जल्‍द लॉन्‍च होने की उम्‍मीद है.

3/5

Oppo Find X2

ओप्पो ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टीज किया है. कंपनी ने अपने twitter हैंडल पर एक टीजर पोस्ट किया है, जिसमें coming soon लिखा है. इसके साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इस स्मार्टफोन सीरीज का टीजर भी लाइव हो गया है. फोन 17 जून को भारत में लॉन्‍च होगा.  

4/5

Find x2 series

बता दें कि ओप्पो ने इस साल मार्च में ओप्पो फाइंड एक्स 2 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. स्मार्टफोन फ्लैगशिप फीचर और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आते हैं. दोनों ही फोन में 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है.

5/5

Nokia 5310

Nokia 5310 बाजार में मंगलवार को लॉन्‍च हो गया. फोन का डिस्‍प्‍ल्‍े पुराने मॉडल की याद दिला रहा. इस फीचर फोन में म्‍यूजिक फीचर बहुत शानदार है.