• होम
  • तस्वीरें
  • बड़े काम के हैं ये 7 ऑनलाइन पेमेंट, LIC और GST से जुड़े ऐप्स, मिनटों में पूरा करते हैं पैसों से जुड़े काम

बड़े काम के हैं ये 7 ऑनलाइन पेमेंट, LIC और GST से जुड़े ऐप्स, मिनटों में पूरा करते हैं पैसों से जुड़े काम

अगर आप रोजोना पैसे से जुड़े काम डिजिटली करते हैं तो आपको कई जरूरी पेमेंट ऐप्स अपने फोन में रखने चाहिए. इस ऐप्स से आप मिनटों में पेमेंट, LIC, GST के अलावा कई काम कर सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि समय रहते आपके पेमेंट या कई जूरूरी काम फंस जाते हैं. ऐसे में अपनी मेहनत की कमाई को मैनेज करना कई बार मुश्किल हो जाता है. आइए हम आपको कुछ ऐप्स के बारे में बताते हैं, जो आपकी पेमेंट कभी अटकने नहीं देंगे. 
Updated on: October 26, 2021, 05.05 PM IST
1/6

mAdhaar

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) का एम-आधार ऐप भी बड़े काम का है. इसके जरिए यूजर्स अपनी आधार पहचान स्मार्टफोन में रख सकते हैं. इस ऐप की खास बात ये है कि यूजर्स अपनी eKYC इन्फर्मेशन कहीं भी, कभी भी, किसी भी सर्विस प्रवाइडर के साथ शेयर कर सकते हैं. साथ ही जब आप लगो, आप अपना बायॉमेट्रिक डेटा ब्लॉक कर सकते हैं. 

2/6

UMANG

देश में जितने भी सरकारी काम हैं, जैसे कि एंप्लॉयीज प्रविडेंट फंड (EPF), पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट, बिजली बिल पेमेंट जैसे काम को इस एक ऐप के जरिए ही ऐक्सेस कर सकते हैं. सरकारी कामों को आप यूनिफाइइड मोबाइल ऐप्लिकेशन (Unified Mobile Application for New-age Governance) के जरिए निपटा सकते हैं. इस ऐप की मदद से आप EPF से जुड़ी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपनी नौकरी के दौरान अलग-अलग कंपनियों की तरफ से डिपॉजिट किए गए पैसे की डिटेल्स भी पा सकते हैं.

3/6

Aaykar Setu

Aaykar Setu ऐप के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कई सारी ऐसी सेवाएं, मसलन ऑनलाइन Tax Payment, टैक्स कैलकुलेटर, ऑनलाइन PAN कार्ड अप्लाई जैसी सर्विसेस का फायदा उठा सकते हैं.  

4/6

जीएसटी रेट फाइंडर

अगर आप शॉपिंग करते हैं और कई बार अलग-अलग प्रोडक्ट्स को खरीदते वक्त उनके GST रेट्स में कंफ्यूज्ड हो जाते हैं तो घबराए नहीं. आप GST Rate Finder ऐप की मदद से आसानी से गुड्स एंड सर्विसेस पर GST रेट्स का पता लगा सकते हैं. 

5/6

एलआईसी कस्टमर

LIC देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है. अगर आपकी LIC से जुड़ी कोई भी जानकारी होती है, तो उसे आप इस ऐप पर चेक कर सकते हैं, यहां आपको पूरी डिटेल मिल जाएगी. इसमें LIC के प्रॉडक्ट्स, प्लैन ब्रॉशर्स, प्रीमियम कैलकुलेटर, LIC ऑफिस तक की जानकारी होगी. 

6/6

भीम

भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) ऐप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर बेस्ड है. इसके जरिए ग्राहक डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital Transaction) कर सकता है. इसे आप सभी बड़े भारतीय बैंकों से UPI के जरिए जोड़ सकेत हैं.