• होम
  • तस्वीरें
  • Google की ये बात मानेंगे तो सेफ रहेगा पासवर्ड और अकाउंट, जानें पते की बात

Google की ये बात मानेंगे तो सेफ रहेगा पासवर्ड और अकाउंट, जानें पते की बात

लोग ज्यादातर काम ऑनलाइन कर रहे हैं. ऐसे में आपके ऑनलाइन अकाउंट (Online Account) की सेफ्टी बेहद मायने रखती है. किसी भी ऑनलाइन अकाउंट की सेफ्टी में पासवर्ड (Password) की बड़ी भूमिका होती है. इसको लेकर गूगल (Google) ने कुछ खास टिप्स या तरीके जारी किए हैं जिससे आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं. इससे आपके ऑनलाइन फाइनेंशियल अकाउंट्स भी सुरक्षिच रहेंगे.
Updated on: June 13, 2020, 06.51 PM IST
1/5

अलग-अलग पासवर्ड रखें

गूगल ने अपने टिप्स में कहा है कि किसी भी यूजर को यह कोशिश करनी चाहिए कि पासवर्ड अलग हों. कुछ विशेष अकाउंट जैसे इंटरनेट बैंकिंग आदि के पासवर्ड तो जरूर अलग रखें.

2/5

लंबा पासवर्ड ज्यादा सुरक्षा देता है

कोशिश करें कि आपका पासवर्ड थोड़ा लंबा हो. कम से कम आठ कैरेक्टर का होना चाहिए. पासवर्ड में अलग-अलग तरह के लेटर्स का कॉम्बिनेशन रखें, इससे पासवर्ड स्ट्रॉन्ग हो जाता है.

3/5

कोई भी निजी जानकारी में पासवर्ड न हों

अगर आप पासवर्ड क्रिएट कर रहे हैं तो इसका ध्यान रखें कि इसमें आपकी कोई भी पर्सनल जानकारी नहीं होनी चाहिए. जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और दूसरी कोई भी जानकारी.

4/5

मल्टी लेवल ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल

सलाह दी जाती है कि अकाउंट में मल्टी लेवल ऑथेंटिकेशन को इनेबल्ड कर लें. इससे पासवर्ड की सुरक्षा और मजबूत हो जाती है. साथ ही अपने सिस्टम और सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें.

5/5

रिकवरी फोन नंबर या ईमेल एड्रेस सेट करें

ऑनलाइन अकाउंट में रिकवरी फोन नंबर या ईमेल एड्रेस जरूर सेट कर लें. अगर आपको अकाउंट में बिना अनुमति के इस्‍तेमाल होने की आशंका हो और किसी को ब्‍लॉक करना चाहते हैं तो रिकवरी मैथड काम आता है. इससे एक्‍सेस गंवाने पर आसानी से साइन-इन भी कर पाते हैं. (फोटो - रॉयटर्स, Pixabay, ians)