• होम
  • तस्वीरें
  • कौन कर रहा है आपके Aadhaar का इस्तेमाल, अब घर बैठे ऐसे लगाए पता

कौन कर रहा है आपके Aadhaar का इस्तेमाल, अब घर बैठे ऐसे लगाए पता

आजकल बिना आधार कार्ड के हम कोई भी काम नहीं कर सकते हैं. हम लोग जरूरी सेवाओं के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) का कहीं न कहीं उपयोग करते रहते हैं, लेकिन हम इसकी गोपनीयता (Security) के बारे में बिल्कुल भूल जाते हैं.
Updated on: December 31, 2019, 12.23 PM IST
1/6

देखिए UIDAI का तरीका

UIDAI ने एक ऐसा तरीका तैयार किया है, जिसके जरिए हम आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि हमारे आधार कार्ड का उपयोग कहां-कहां और कब हुआ है. हम सभी लोगों को अपने डॉक्यूमेंट की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखना चाहिए. डॉक्यूमेंट की सिक्योरिटी न होने के कारण कई बार लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने यह प्रवधान निकाला है.  

2/6

ऐसे करें आधार को सिक्योर

इसके लिए आपको सबसे पहले  https://resident.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. यहां जाने के बाद आपको आधार ऑथेंटिकेशन हिस्त्री (History) पेज पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करें. अब आप अपना आधार नंबर और सिक्यॉरिटी कोड भरिए. इसके बाद 'Generate OTP' पर क्लिक करना होगा.  

3/6

रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा ओटीपी

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. जैसे ही आप ओटीपी नंबर एंटर करेंगे वैसे ही आपको साइट पर कुछ और विकल्प भी दिखाई देंगे. इसमें आपको इनमें सूचना की अवधि और ट्रांजैक्शंस की संख्या को बताना होगा.  

4/6

सब्मिट करने के बाद लग जाएगा पता

सभी जानकारी भरने के बाद आपको 'Submit' बटन पर क्लिक करना होगा. चुनी गई अवधि में ऑथेंटिकेशन अनुरोध की तारीख, समय और प्रकार पता चल जाएगा. हालांकि, पेज से यह पता नहीं चलेगा कि ये अनुरोध किसने किया है.  

5/6

लॉक और अनलॉक करें जानकारी

इसके साथ ही आप अब अपने आधार की जानकारी को लॉक और अनलॉक भी कर सकते हैं. जब आपको जानकारी की जरूरत हो तो आप उसे अनलॉक कर लें.  

6/6

पैन लिंक कराना है जरूरी

PAN लिंक- इसके लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर PAN और आधार की जानकारी भरनी होगा और ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा.