• होम
  • तस्वीरें
  • गुड साउंड क्वालिटी, वॉटरप्रूफ के साथ आता है Nothing Ear 1, क्या यूजर्स के लिए बन पाएगा नंबर वन- जानें कीमत

गुड साउंड क्वालिटी, वॉटरप्रूफ के साथ आता है Nothing Ear 1, क्या यूजर्स के लिए बन पाएगा नंबर वन- जानें कीमत

कार्ल पेइ (Carl Pei) ने हाल ही में अपनी नई कंपनी नथिंग के Nothing Ear 1 पेश किए हैं. कंपनी ने अपना पहला गैजेट ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इसके ट्रांसपेरेंट लुक्स से लेकर साउंड क्वालिट बेहद शानदार है. ये ईयरफोन Active Noise कैंसेलेशन को सपोर्ट करता है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,000 रुपए से कम रखी है, जिसे सेल के लिए 17 अगस्त को Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा. 
Updated on: July 30, 2021, 10.55 PM IST
1/4

क्या है ऐसा इस ईयरफोन में खास

किफायती नथिंग ईयर (1) (Nothing ear (1) महीनों के टीज, कॉन्सेप्ट इमेज और यहां तक कि एक प्रीसेल के बाद आता है. जिसमें ऑफिशियल लॉन्च से पहले ईयरबड्स के 100 जोड़े की नीलामी की गई है. बता दें बीते कुछ सालों से किफायती ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीबाएस) ईयरबड्स की डिमांग काफी हाई हो गई है. डेब्यू ईयरबड्स डिजाइन की बात करें तो यह पारदर्शी प्लास्टिक पर आधारित डिजाइन वाले नए ईयरबड्स उनके कुछ आंतरिक सर्टरी दिया गया हैं. प्रत्येक ईयरबड एक रंग-कोडित सर्कल के साथ आता है. इसको दो कलर में लाल और सफेद पेश किया है. इस ईयरबड्स में निशान भी दिया गया है,जिससे यूजर्स के लिए यह जानना थोड़ा आसान हो जाता है कि कौन सा दाएं और बाएं है.

2/4

Tap-And-Hold Gesture

ईयर (1) बैकग्राउंड के शोर को पकड़ने और खत्म करने के लिए Active noise cancellation (एएनसी) का इस्तेमाल करता है. दो मोड यूजर्स आसानी से इन ईयरफोन्स को इस्तेमाल कर सकते है. जब आप स्टेम पर टैप-एंड-होल्ड जेस्चर के साथ बड्स का यूज करेंगे तो जो बैकग्राउंड नॉइज चाहते हैं उसके लिए ट्रांसपेरेंसी मोड आपकी मदद करेगा.

3/4

Light Weighted Earphones

यह ईयरबड नरम, Comfort Zone और उपयोग में आसान हैं. बड्स की ग्रिप अच्छी है और ईयरबड्स को वर्कआउट या दौड़ते समय इस्तेमाल किया जा सकता है. इस ईयरबड्स का वजन सिर्फ 4.7 ग्राम बहुत ही हल्के डिवाइस के रूप में देखा जा सकता है. इसे कैरी करना आसान है जो जेब में पूरी तरह फिट बैठता है.

4/4

WaterProof के साथ आता है ये ईयरफोन

ईयरबड्स के बारे में एक अच्छी बात यह है कि, यह कॉल करने के लिए अपने माइक्रोफोन का उपयोग करते समय बैकग्राउंड के शोर को भी खत्म कर देता है. ईयरबड्स की बैटरी लाइफ अच्छी है. इयर (1) में ब्लूटूथ 5.2 है और यह आईपीएक्स4 वाटर-रेसिस्टेंट है, जो डिवाइस को पानी से बचाता है.