• होम
  • तस्वीरें
  • 10,399 रुपए की रेंज में Nokia 2.4 दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, देखिए बेहतरीन लुक

10,399 रुपए की रेंज में Nokia 2.4 दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, देखिए बेहतरीन लुक

HMD ग्लोबल ने आज भारत में Nokia 2.4 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. 3 / 64GB मेमोरी स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए फोन की कीमत 10,399 रुपये है. नोकिया 2.4 डस्क, फजॉर्ड और चारकोल कलर ऑप्शन में आता है. स्मार्टफोन की सेल  Amazon.in और Flipkart पर ऑनलाइन और पूरे भारत में लीडिंग रिटेल आउटलेट्स पर 4 दिसंबर से शुरू होगी.
Updated on: November 26, 2020, 05.40 PM IST
1/4

Nokia 2.4 Additional Benefits

नोकिया 2.4 Nokia.com/phones पर विशेष रूप से ऑनलाइन उपलब्ध होगा. 2020 तक Nokia.com/phones के पहले 100 ग्राहक 26 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे और 04 दिसंबर को 11:59 बजे के बीच सफल ऑर्डर देंगे, उन्हें IST, 007 स्पेशल एडिशन की बोतल, कैप और मेटल कीचेन युक्त 007 मर्चेंडाइज हैम्पर भी गिफ्ट किया जाएगा. Nokia 2.4 ग्राहकों को Jio पर  3,550 रुपये के बेनेफिट्स मिलेंगे. जिसमें 349 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 1500 रुपए के वॉउचर शामिल है. यह ऑफर नए और मौजूदा Jio ग्राहकों के लिए लागू है.

2/4

Nokia 2.4 स्पेसिफिकेशन

नोकिया 2.4 के फीचर्स में 6.5 इंच का एचडी + डिस्प्ले, हेलियो पी 22 एसओसी, 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 4,500mAh की बैटरी शामिल हैं. नोकिया 2.4 में 6.5 इंच एचडी + डिस्प्ले 720 x 1600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ है. स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी 22 प्रोसेसर से संचालित है जिसमें 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है, फ़ोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है जिसके ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

3/4

Nokia 2.4 कैमरा

इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, f / 2.2 अपर्चर, 5P लेंस और 2-मेगापिक्सल के सेकेंडरी डेप्थ कैमरा के साथ है. फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा f / 2.4 अपर्चर, 3P लेंस और फेस अनलॉक के लिए सपोर्ट है. नोकिया 2.4 एंड्रॉइड 10 चलाता है जिसे एंड्रॉइड 11 के लिए अपग्रेड करने योग्य कहा जाता है. इसमें 4500mAh की बैटरी है जो 2 दिनों की बैटरी लाइफ का वादा करती है.

4/4

Nokia 2.4 फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं. फोन एफएम रेडियो सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी शामिल है. सिक्योरिटी के लिए नोकिया 2.4 में एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है. फोन सिर्फ 189 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 165.85x76.30x8.69 एमएम है.