• होम
  • तस्वीरें
  • NOKIA लाई दो नए फीचर फोन, यहां देखें डिजाइन और जानें कीमत

NOKIA लाई दो नए फीचर फोन, यहां देखें डिजाइन और जानें कीमत

नोकिया (NOKIA) ब्रांड के दो नए फीचर फोन एचएमडी ग्लोबल ने पेश कर दिए हैं. यह मॉडल हैं- Nokia 215 और Nokia 225. आपको बता दें कि दोनों हैंडसेट 4G फीचर फोन हैं. कंपनी ने यूजर की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए इसमें 4G VoLTE, एफएम रेडियो और इंटरनेट ब्राउजिंग की भी सुविधा दी है.  
Updated on: October 20, 2020, 06.32 PM IST
1/6

इतने में मिलेगा Nokia 215

नए फीचर फोन Nokia 215 को आप 2,949 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी ऑनलाइन बिक्री 23 अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं, इस 4G फीचर फोन को ऑफलाइन 6 नवंबर से खरीद सकते हैं. नोकिया 215 फीचर फोन सियान ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट)

2/6

Nokia 225 की कीमत

दूसरे फीचर फोन Nokia 225 की कीमत 3,499 रुपये है. इस फोन को क्लासिक ब्लू, मैटेली सैंड और ब्लैक कलर में पेश किया गया है. Nokia 225 की बिक्री 23 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट से और 6 नवंबर से ऑफलाइन शुरू होगी. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट)

3/6

Nokia 225 में स्पेसिफिकेशंस

इस फीचर फोन में Unisoc UMS9117 प्रोसेसर लगा है और ये RTOS S30+ पर ऑपरेट होता है. Nokia 225 में क्रॉसी रोड और रेसिंग अटैक जैसे प्री-लोडेड गेम्स भी हैं. आपको USB पोर्ट और नैनो सिम के लिए डुअल सिम सपोर्ट की सुविधा है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट)

4/6

Nokia 225 में पावर बैकअप 

Nokia 225 में बैटरी 1,150mAh की लगी है, जो आपको पर्याप्त बैक अप देगी. फोन में 128MB की इंटरनल मेमोरी भी है. आप 32 जीबी तक का एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं. इसमें 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले और इसके रियर में VGA कैमरा है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट)

5/6

Nokia 215 के स्पेसिफिकेशंस

Nokia 215 में भी Unisoc UMS9117 प्रोसेसर लगा है जो फोन का स्मूथ चलाता है. इसके अलावा इसमें माइक्रो USB पोर्ट, डुअल सिम सपोर्ट और FM रेडियो भी मौजूद है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट)

6/6

Nokia 215 में फीचर्स 

Nokia 215 में बैटरी 1,150mAh की है जो अच्छा बैकअप प्रदान करती है. इस फीचर फोन में 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले मौजूद है. इसमें इंटरनेट ब्राउजिंग और MP3 प्लेयर भी है. आप एसडी कार्ड की मदद से मेमोरी को 32GB तक बढ़ा सकते हैं. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट)