• होम
  • तस्वीरें
  • BSNL ने 300 Mbps की गति के साथ पेश किए 449 रुपये से शुरू होने वाले 4 नए ब्रॉडबैंड प्लान

BSNL ने 300 Mbps की गति के साथ पेश किए 449 रुपये से शुरू होने वाले 4 नए ब्रॉडबैंड प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के दमदार ब्रॉडबैंड प्लान रोलऑउट किए. इसी के साथ कंपनी अपनी सर्विस के साथ निजी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है.
Updated on: September 29, 2020, 03.20 PM IST
1/4

449 के प्लान में मिलेगा ये डाटा, स्पीड

449 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान ‘Fibre Basic’ के नाम से पेश किया गया है. इस प्लान में यूजर्स को 30 Mbps की स्पीड और 3.3TB या 3300GB का डाटा मिलता है. डाटा खत्म हो जाने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 2 Mbps की हो जाती है. यह प्लान अंडमान और निकोबार सर्कल को छोड़कर सभी सर्कल में उपलब्ध रहेगा. इस प्लान में BSNL यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के बेनिफिट भी मिलते हैं.

2/4

799 के प्लान में मुफ्त लैंडलाइन कनेक्शन

BSNL का यह प्लान Fibre Value Plan के नाम से पेश किया गया है, जिसकी मंथली कीमत 799 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड और 3300GB डाटा मिलता है. इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है. मंथली डाटा खत्म हो जाने के बाद 2 Mbps की स्पीड मिलती है.

3/4

999 रुपये के प्लान में मिलेगा 3.3TB डाटा

इस प्लान का नाम फाइबर प्रीमियम है. इस प्लान में यूजर्स को 200Mbps की स्पीड से 3.3TB डाटा मिलेगा. अगर यूजर्स समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं, तो उनके प्लान को स्पीड को कम कर 2Mbps कर दिया जाएगा. इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी.

4/4

1499 के प्लान में मिलेगा इस ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन

इस प्लान का नाम फाइबर अल्ट्रा है.  उपभोक्ताओं को इस प्लान में 300Mbps की स्पीड से 4TB डाटा मिलेगा. इसके साथ ही यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. इस प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ लैंडलाइन कनेक्शन और Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है.