• होम
  • तस्वीरें
  • नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए खुशखबरी, नए ऑफर के तहत फ्री में देखें अपने पसंदीदा शो

नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए खुशखबरी, नए ऑफर के तहत फ्री में देखें अपने पसंदीदा शो

अमेरिका की कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix)  ने भारत में नेटफ्लिक्स स्ट्रीम फेस्ट (Netflix Stream Fest) की घोषणा की है जिसके दौरान यह देश में सभी को मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग की पेशकश करेगा. एक वीडियो घोषणा में, नेटफ्लिक्स ने कहा कि यूजर्स को लाभ का आनंद लेने के लिए किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी.  
Updated on: November 20, 2020, 03.05 PM IST
1/4

5 दिसंबर रात 12 बजे से 6 दिसंबर रात 12 बजे तक नेटफ्लिक्स फ्री

नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए फ्री-ट्रायल प्रमोशनल ऑफर के दौरान ऐप को एक्सेस करने के लिए एक कोड जारी करेगा. यह ऑफ़र 5 और 6 दिसंबर को लागू होगा. जिसके तहत सभी लोग 48 घंटे के लिए नेटफ्लिक्स पर फ्री में कंटेंट देख सकेंगे

2/4

प्रीमियम कंटेंट को बिना कोई चार्ज दिए देखा जा सकेगा

जो यूजर्स नेटफ्लिक्स के ग्राहक नहीं है, वे अपने नाम, ईमेल या फोन नंबर और पासवर्ड के साथ साइनअप कर सकते हैं और कोई राशि दिए बिना स्ट्रीमिंग शुरू कर सकते हैं. नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि नेटफ्लिक्स के जरिए हम भारत में मनोरंजन प्रेमियों के लिए दुनियाभर की सबसे अधिकअनोखी कहानियां लाना चाहते हैं. इसलिए हम स्ट्रीमफेस्ट की मेजबानी कर रहे हैं. पांच दिसंबर रात 12 बजे से छह दिसंबर रात 12 बजे तक नेटफ्लिक्स निशुल्क है.  

3/4

प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन का भी ले सकते हैं फायदा

Netflix की तरफ से ये भी कहा गया है कि इस फेस्ट के दौरान दो दिनों तक सभी यूज़र्स के पास Netflix के उन सभी फ़ीचर्स का ऐक्सेस होगा जो अभी प्रीमियम यूज़र्स को सब्स्क्रिप्शन लेने पर मिलते हैं.उन्हें साइन अप करने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड डीटेल्स देने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी.  

4/4

इन बातों का रखें ध्यान

यूजर्स ऑफर के तहत फ़्री नेटफ्लिक्स देखने के लिए Netflix.com/StreamFest पर विज़िट कर सकते हैं. एंड्रॉइड ऐप (Android App) भी डाउनलोड कर सकते हैं. अगर साइन इन या पहले से अकाउंट नहीं है तो साइन अप किया जा सकता हैं. कंपनी ने ये भी कहा है कि Netflix अकाउंट से स्मार्टफ़ोन, टीवी, आईओएस डिवाइस, गेमिंग कंसोल हर जगह कंटेंट देख सकेंगे. इसे स्मार्टफ़ोन से टीवी में कास्ट भी किया जा सकेगा. आज ही से Netflix.com/StreamFest पर जा कर रिमाइंडर लगा सकते हैं, जिससे जैसे ही ये लाइव हो आप फ़्री में Netflix पर मूवी देखने का मजा उठा सकें.