• होम
  • तस्वीरें
  • फोल्डेबल फोन Motorola Razr की इस दिन से होगी सेल, प्री-बुकिंग पर 25,000 रुपये की छूट

फोल्डेबल फोन Motorola Razr की इस दिन से होगी सेल, प्री-बुकिंग पर 25,000 रुपये की छूट

लेनोवो (Lenovo) के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) अपने फोल्डेबल फोन मोटो रेजर (Motorola Razr) को जल्द ही मार्केट में उतारे जा रही है. कंपनी ने मोटो रेजर को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है.
Updated on: April 16, 2020, 01.07 PM IST
1/6

6 मई से शुरू होगी सेल

मोटोरोला के फोल्डेबल फोन मोटो रेजर (Motorola Razr) की ऑनलाइन सेल 6 मई से शुरू हो रही है. पहले यह सेल 2 अप्रैल को होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे रद्द करना पड़ा था.   

2/6

फोल्डेबल डिस्प्ले डिजाइन

कंपनी ने इसे शानदार फोल्डेबल डिस्प्ले डिजाइन के साथ लॉन्च किया था. मोटो रेजर दूसरे फोल्डेबल फोन से यह काफी अलग है. यह फोन वर्टिकली फोल्ड होता है.  

3/6

दो स्क्रीन के साथ

Motorola Razr दो स्क्रीन के साथ आता है. फोन की एक स्क्रीन अंदर की तरफ और दूसरी स्क्रीन बाहर की तरफ है. अन्फोल्डेड कंडिशन में अंदर वाली स्क्रीन का साइज 6.2 इंच हो जाता है. फोन के फोल्ड होने पर बाहर की तरफ 2.7 इंच की स्क्रीन मिलती है.

4/6

सिनेमाविजन आस्पेक्ट रेशियो

Motorola Razr फ्लेक्सिबल OLED इंटरनल डिस्प्ले 21:9 सिनेमाविजन आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है.  इसका आउटर डिस्प्ले यूजर्स को नोटिफिकेशन्स की जानकारी देगा. फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर आउटर पैनल पर ही दिया गया है.

5/6

दो दमदार कैमरे

Motorola Razr में दो कैमरे दिए गए हैं. नाइट विजन मोड के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 5 मेगापिक्सल का इंटरनल कैमरा दिया गया है. इसमें छोटे डिस्प्ले से भी सेल्फी ली जा सकती है. रियर कैमरे में डुअल एलईडी फ्लैश और फ्रंट कैमरे में स्क्रीन फ्लैश की सुविधा है.

6/6

कीमत और डिस्काउंट

Motorola Razr की कीमत 1,49,999 रुपये है. लेकिन Flipcart पर प्री-बुकिंग के दौरान 16 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 1,24,999 रुपये रह जाती है. फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर में 11,850 रुपये का डिस्काउंट भी दे रहा है.