• होम
  • तस्वीरें
  • मोदी सरकार का इनोवेशन चैलेंज! जीतने पर मिलेगा 20 लाख तक का फंड, 27 मई तक मौका

मोदी सरकार का इनोवेशन चैलेंज! जीतने पर मिलेगा 20 लाख तक का फंड, 27 मई तक मौका

मोदी सरकार ने भारतीय भाषा को सीखने का एक ऐप बनाने के लिए इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है.
Updated on: May 18, 2021, 03.43 PM IST
1/3

चैलेंज में कौन लो सकता है शामिल 

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड आईटी मंत्रालय के मुताबिक, इनोवेशन चैलेंज सभी भारतीय व्यक्तियों, स्टार्टअप्स और कंपनियां के लिए खुला है. MyGov की कल्पना है कि ऐप मल्टी-मॉड्यूलर बने, जिसमें लिखित शब्द, आवाज और वीडियो/विज़ुअल के जरिए सिखाने की क्षमता हो. ऐप डेवलपर्स भाषा सीखने वालों के जुड़ाव के लिए कई इंटरफेस का प्रस्ताव दे सकते हैं. इनोवेशन चैलेंज को https://innovateindia.mygov.in/indian-language-app-challenge/ पर जाकर देखा जा सकता है. उस पेज में चैलेंज के जुड़े सभी नियम और शर्तों को बताया गया है.  

2/3

कबतक खुला है चैलेंज 

मंत्रालय के मुताबिक, इनोवेशन चैलेंज 27 मई 2021 को बंद हो जाएगा. ऐप की प्रोटोटाइप प्रजेंटेशन की वैल्‍युशन के बाद टॉप 10 टीमों को प्रजेंटेशन के लिए बुलाया जाएगा.  इसके एक ज्‍यूरी होगी जो टॉप 3 प्रतियोगियों को सलेक्‍ट करेगी. 

3/3

कितना मिलेगा फंड 

मंत्रालय के मुताबिक इन शीर्ष तीनों चयनित प्रतियोगियों को ऐप को बेहतर बनाने के लिए 20 लाख, 10 लाख और 5 लाख रुपये की राशि की जाएगी. ऐप सॉल्‍यूशनंस का मूल्‍यांकन इनोवेशन, स्केलेबिलिटी, यूजेबिलिटी, इंटरऑपरेबिलिटी, शुरू करने/बंद करने में सरलता और कैम्‍पेन जैसे पैरामीटर्स पर किया जाएगा.