• होम
  • तस्वीरें
  • 84 दिनों के लिए रीचार्ज का ये है शानदार ऑप्शन, Unlimited Calling और भरपूर Data भी मिलेगा

84 दिनों के लिए रीचार्ज का ये है शानदार ऑप्शन, Unlimited Calling और भरपूर Data भी मिलेगा

Updated on: May 06, 2021, 04.17 PM IST
1/7

Airtel Rs 379 प्रीपेड प्लान

इस प्लान में कुल 6GB डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है. इसमें प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन में एक्सेस है. यह यूजर्स को एयरटेल एक्सस्ट्रीम के साथ विंक म्यूजिक, फ्री हेलोट्यून्स, शॉ एकेडमी के ऑनलाइन कोर्स और फास्टैग पर कैशबैक की सुविधा भी देता है.

2/7

Airtel Rs 598 प्रीपेड प्लान

इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ हर रोज 1.5GB डेटा मिलता है. एक्स्ट्रा बेनिफिट के तौर पर एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और FAStag पर 150 रुपये कैशबैक भी मिलता है.

3/7

Airtel Rs 698 प्रीपेड प्लान

इस प्लान (Airtel Rs 698 Prepaid Plan) में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 2GB डेटा मिलता है. हर रोज 100 एसएमएस भी मिलता है. इस प्लान में भी एक्स्ट्रा बेनिफिट के तौर पर एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक और FAStag पर 150 रुपये कैशबैक का ऑफरहै.

4/7

Jio Rs 555 प्रीपेड प्लान

यह रिचार्ज प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB हर रोज डेटा मिलता है. यह प्लान Jio से देश के किसी भी नेटवर्क पर असीमित घरेलू कॉल देता है. इस प्लान में हर रोज 100 SMS भी मिलते हैं. 

5/7

Jio Rs 599 प्रीपेड प्लान

599 रुपये के इस प्लान की 84 दिनों की वैलिडिटी है. इसमें हर रोज 2GB डेटा मिलता है. इस प्लान में आप Jio से देश के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड घरेलू कॉल कर सकते हैं. साथ ही हर रोज 100 SMS भी मिलते हैं.

6/7

Vi Rs 699 प्रीपेड प्लान

Vi के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इसमें हर 4GB डेटा मिलता है. आप इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल भी कर सकते हैं. इस प्रीपेड प्लान में हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस देती है. एक खास बात है कि वीकेंड में रोलओवर डेटा भी देती है जिसमें यूजर्स को सप्ताह के बिना इस्तेमाल किए गए डेटा का उपयोग करने देती है.

7/7

Vi 799 रुपये और Vi 819 रुपये प्लान

ये दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डेली डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए 1000 SMS दिए जाते हैं. 799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में Zee5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है, जबकि 819 रुपये वाला प्रीपेड प्लान के साथ वीवो स्मार्टफोन पर 1 साल की वारंटी देता है. दोनों प्लान में पूरी रात ऑफर के साथ बिंग तक पहुंच प्रदान करते हैं और यूजर्स को 12 बजे से सुबह 6 बजे तक डेटा तक पहुंच प्रदान करते हैं.