• होम
  • तस्वीरें
  • जबरदस्त फीचर और 10,000 की कीमत के अंदर मिल जाएंगे ये स्मार्टफोन्स, कौन-सा है बेस्ट ऑप्शन

जबरदस्त फीचर और 10,000 की कीमत के अंदर मिल जाएंगे ये स्मार्टफोन्स, कौन-सा है बेस्ट ऑप्शन

भारतीय मोबाइल बाजार में 10,000 रुपए की कीमत वाले बहुत से स्मार्टफोन्स हैं, जिसे लोग आसानी से खरीद कर उसका आनंद उठा सकते हैं. वहीं जैसे ही GST के दाम आसमान को छूते हैं, कंपनी उसी हिसाब से अपने कलैक्शन में 10,000 की कीमत वाले बेहतरीन फोन्स लॉन्च कर देती है. इन स्मार्टफोन्स में आपको बजट अनुसार वायब्रेंट डिसप्ले (Vibrant Display), गुड बेट्री लाइफ (Battery Life), कैमरा सेटअप (Camera Setup) और अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले सभी फीचर्स मिल जाएंगे.
Updated on: May 07, 2021, 10.41 PM IST
1/5

रियलमी 3

इस फोन को बजट अनुसार खरीदा जा सकता है, जिसकी सबसे अच्छी क्वीलिटी ये है कि इसमें आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का कैमरा इस फोन में दिया गया है. अक्सर लोग सेल्फी के मतलब से भी फोन खरीदते हैं, जिसे देखते हुए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी डिस्प्ले 6.2 इंच है और ये ड्यू ड्रॉप से भी लैस है.

2/5

रेडमी 7

Redmi 7 का प्राइस 7,999 रुपये से शुरू होता है. इसमें ड्यूल रियर कैमरे का सेटअप अवेलेबल है। इसमें 2 कैमरें दिए गए हैं, जिसके साथ सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही नए फीचर के साथ इसमें AI ब्यूटीफिकेशन और AI पोट्रैट मोड भी अवेलेबल है. Redmi 7 की डिस्प्ले डॉट नॉच डिजाइन के साथ 6.26 इंच के HD+ के साथ कम्पलीट की गई है.

3/5

रेडमी Y3

इस 32 मेगापिक्सल सुपर सेल्फी वाले Redmi Y3 फोन की कीमत केवल 9,999 रुपये से शुरू है. कैमरे की HD क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए इसमें 32MP सुपर सेल्फी ऑटो HDR दिया गया है. इस फोन में दो कैमरा ऑप्शन्स है, पहना 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। Redmi Y3 में डॉट नॉच डिजाइन के साथ 6.26 इंच (15.9 सेंटीमीटर) का HD+ IPS डिस्प्ले और 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।

4/5

सैमसंग गैलेक्सी M11

सैमसंग गैलेक्सी M11 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 13+2+2 मेगापिक्सल्स का है. इस फोन को 6.4 इंच में बनाया गया है, जिसकी शेप को ओ डिस्प्ले के तौर पर रखा है. इसका रेजोल्यूशन 720 * 1520 पिक्सल है. इस फोन की कीमत केवल 8,999 है.

5/5

वीवो U10

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले इस फोन को VIVO ने 10 हजार रुपये से कम के रेंज लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 9,990 रुपये है. इस फोन को 5000mAh की बैटरी के साथ दिया गया है, जिसमें 18W फास्ट चार्चिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 6.35 इंच का डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720x1544 पिक्सल है। इस फोन को Qualcomm Snapdragon 665 SoC के प्रोसेसर के साथ 13 मेगपिक्सल मेन कैमरा देते हुए कम्पलीट किया है.