• होम
  • तस्वीरें
  • Google Meet ऐप के फ्री वर्जन पर अब नहीं होगी अनलिमिटेड वीडियो मीटिंग, सितंबर से लिमिट तय

Google Meet ऐप के फ्री वर्जन पर अब नहीं होगी अनलिमिटेड वीडियो मीटिंग, सितंबर से लिमिट तय

वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म गूगल मीट (Google Meet) के यूजर्स अब 30 सितंबर से अनलिमिटेड टाइम के लिए ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि मीट के फ्री वर्जन को 60 मिनट तक की समयसीमा के लिए तय कर दिया गया है. अप्रैल के महीने में कंपनी ने कहा था कि फ्री प्रोडक्ट के लिए समयसीमा को 60 मिनट तक के लिए सीमित कर दिया जाएगा, हालांकि 30 सितंबर से पहले तक इसे लागू न किए जाने का फैसला लिया गया क्योंकि महामारी के चलते ज्यादा संख्या में लोग घर से काम कर रहे थे. (ज़ी बिज़नेस)
Updated on: September 27, 2020, 07.47 PM IST
1/5

इतने लोगों के साथ फ्री मीटिंग

30 सितंबर तक गूगल अकांउट में से किसी भी यूजर को बिना किसी समय सीमा के 100 की संख्या तक लोगों के साथ फ्री मीटिंग करने की परमिशन होगी. (ज़ी बिज़नेस)

2/5

प्रोमो और एडवांस्ड फीचर्स पर कंपनी की राय

गूगल के एक प्रवक्ता ने द वर्ज को बताया कि प्रोमो और एडवांस्ड फीचर्स के एक्सपायर होने से संबंधित हमारे पास बताने को फिलहाल कुछ भी नहीं है. अगर कुछ ऐसा होता है, तो हम जरूर इसकी जानकारी देंगे. (ज़ी बिज़नेस)

3/5

इस फीचर को कर देगा डिस्कंटिन्यू

मीट ऐप के फ्री वर्जन के इस फैसले के साथ कंपनी ने G Suite और G Suite for Education फीचर को भी डिस्कंटिन्यू करने का फैसला किया है. (रॉयटर्स)

4/5

कोरोनाकाल में काफी तेजी से पॉपुलर हुआ ऐप

फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर गूगल मीट ऐप इस साल के शुरुआत से फैले कोरोनावायरस संक्रमण के चलते काफी पॉपुलर हो गया. (ज़ी बिज़नेस)

5/5

इन ऐप से मीट की है टक्कर

Google Meet ऐप की सीधी टक्कर जूम (ZOOM) और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) से है. मीट के कुछ ऐसे फीचर हैं तो इसे आगे रखते हैं. (रॉयटर्स)