• होम
  • तस्वीरें
  • Gold in Mobile: बेकार नहीं हैं आपके पुराने मोबाइल, क्योंकि इनमें छिपा है कीमती सोना

Gold in Mobile: बेकार नहीं हैं आपके पुराने मोबाइल, क्योंकि इनमें छिपा है कीमती सोना

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन आपके पुराने मोबाइल में सोना छिपा है. ये हम नहीं बल्कि यूएन की ई-वेस्ट पर जारी रिपोर्ट के हवाले से खुलासा हुआ है. जानिए एक मोबाइल में कितना सोना होता है और वो कहां इस्तेमाल होता है? 
Updated on: December 01, 2021, 08.46 AM IST
1/5

मोबाइल में छिपा गोल्ड

मोबाइल में अन्य धातुओं की तरह सोने का भी इस्तेमाल होता है. जो काफी कम मात्रा में होता है.

2/5

मोबाइल में छिपा गोल्ड

टेक कंपनी यूमिकोर के मुताबिक 35 पुराने मोबाइल्स में से आप कुल 1 ग्राम सोना निकाल सकती हैं.

3/5

मोबाइल में छिपा गोल्ड

इसका मतलब हुआ कि एक टन यानि करीब 1060 किलोग्राम बिना बैटरी वाले मोबाइल से 300 ग्राम सोना निकाला जा सकता है.

4/5

मोबाइल में छिपा गोल्ड

मोबाइल में सिर्फ सोना नहीं बल्कि सिल्वर, कॉपर, टंगस्टन आदि धातुओं का भी इस्तेमाल होता है. 

5/5

मोबाइल में छिपा गोल्ड

एक अनुमान के मुताबिक एक मोबाइल फोन में से 50 मिलिग्राम सोना निकाला जा सकता है.