• होम
  • तस्वीरें
  • Reels बनाने का मजा होगा दोगुना! 15 मिनट की वीडियो अपलोड, नए टूल, टेम्पलेट्स के साथ होंगे ये मेजर बदलाव

Reels बनाने का मजा होगा दोगुना! 15 मिनट की वीडियो अपलोड, नए टूल, टेम्पलेट्स के साथ होंगे ये मेजर बदलाव

इंस्टाग्राम पर आज के समय में रील्स बनाना लोगों के लिए बड़ा ही इंट्रस्टिंग हो गया है. मेटा के स्वामित्व वाला फोटो एंड वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram New Feature) अपने यूजर्स के लिए ढ़ेर सारे नए फीचर्स लेकर आ रहा है. इन फीचर्स की मदद से यूजर्स को रील्स बनाने, शेयर करने से लेकर कई टूल्स, टेम्पलेट्स और फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं आपका इंस्टाग्राम (Instagram) आपको कितने स्मार्ट फीचर्स देने वाला है. 
Updated on: July 25, 2022, 05.13 PM IST
1/5

15 मिनट तक चलेंगी रील्स

अब 15 मिनट से कम के इंस्टाग्राम Video Reel के रूप में पोस्ट कर सकते हैं. इंस्टा की तरफ से जारी डीटेल्स में बताया गया कि पब्लिक अकाउंट्स की तरफ से शेयर की गई वीडियोज ज्यादा दिखाई देंगी और उन्हें ज्यादा से ज्यादा रिकमेंड किया जाएगा.  

2/5

क्लिप करें ऐड

आपकी रिमिक्स को मेन रील्स के साथ एक ही समय में दिखाई देने के बजाय, अब आप अपनी क्लिप को ओरिजनल रील के बाद जोड़ सकते हैं. इससे आपकी रील्स भी साथ में चल सकेंगी. इंस्टा का कहना है कि, 'हम हर यूजर को क्रिएटिव आइडियाज के साथ प्लेटफॉर्म पर उतरता हुआ देखना चाहते हैं. इसलिए हम यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर ही कैप्चर, एडिट और शेयर करने का फीचर ला रहे हैं.'  

3/5

डुअल

साथ ही यूजर्स फ्रंट और बैक कैमरे से एक साथ भी रिकॉर्ड कर सकेंगे. इस फीचर को डुअल फीचर कहते हैं, जो बैक कैमरे से वीडियो शूट करते समय क्रिएटर्स को अपनी प्रतिक्रिया साझा करने में मदद करेगा.  

4/5

फोटो को रिमिक्स करना

इस फीचर के जरिए यूजर्स प्लेटफॉर्म पर पब्लिक फोटोज (Public Photos) को रिमिक्स कर सकेंगे. फोटोज को रिमिक्स करने के लिए यूजर्स अलग-अलग लेआउट को भी सेलेक्ट कर सकेंगे, जिसमें ग्रीन स्क्रीन, हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल स्प्लिट-स्क्रीन का ऑप्शन मिलेगा. इतना ही नहीं आप मौजूदा रील्स में अपनी खुद की वीडियो कमेंट्री जोड़ने के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर रिएक्शन व्यू का ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं.  

5/5

टेम्पलेट्स

यूजर्स को अब नए टेम्पलेट्स भी मिल गया है. इससे अब यूजर्स टैब में कैमरे पर टैप करके फोटो या फिर वीडियो क्लिप अपलोड कर सकेंगे.