• होम
  • तस्वीरें
  • गेमर्स ने पीएम मोदी को सिखाए गेमिंग की दुनिया के ये 5 शब्द, जानिए क्या हैं इनके मतलब

गेमर्स ने पीएम मोदी को सिखाए गेमिंग की दुनिया के ये 5 शब्द, जानिए क्या हैं इनके मतलब

गेमर्स ने पीएम मोदी को गेमिंग की दुनिया के कुछ शब्द भी सिखाए. क्रिएटर्स ने कहा कि गेमिंग के वक्त हम बहुत व्यस्त रहते हैं तो आपस में बात नहीं कर सकते, ऐसे में वह आपस में कोड वर्ड में बात करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 कोडवर्ड के बारे में.
Updated on: April 13, 2024, 11.34 AM IST
1/6

P2G2

जब गेमर्स ने कहा कि वह कुछ शब्द बताना चाहते हैं तो पीएम मोदी ने खुद से ही एक शब्द बोल दिया है. यह है  P2G2. पीएम मोदी ने कहा इसका मतलब है प्रो पीपल, गुड गवर्नेंस. इसके बाद क्रिएटर्स ने अपने 5 शब्द पीएम मोदी को बताए.

2/6

1. Noob

इसका मतलब होता है एक ऐसा प्लेयर जो अच्छे से खेल नहीं सकता. इसे सुनते ही पीएम मोदी बोले कि अगर मैं चुनाव सभा में ये बोलूंगा, तो सभी समझ जाएंगे कि मैं किस के लिए बोल रहा हूं.

3/6

2. Grind

इसका मतलब है कड़ी मेहनत करना. गेमर्स ने कहा कि इसे आप गेम में भी इस्तेमाल कर सकते हो और कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हो.

4/6

3. GTG

इसका मतलब है Got To Go, यानी अब जाने का टाइम हो गया है, मैं बंद कर रहा हूं. इस शब्द का इस्तेमाल गेमर्स तब करते हैं जब वह गेम बंद कर के जा रहे होते हैं. 

5/6

4. AFK

गेमर्स ने कहा कि अगर अचानक से कोई काम आ गया या मम्मी ने खाने के लिए बुला दिया तो हम AFK लिख देते हैं. इसकी फुल फॉर्म है Away From Keyboard, यानी अभी वह कीबोर्ड से दूर है. मतलब गेम तो ऑन है, लेकिन किसी वजह से वह गेमर अभी कंप्यूटर पर नहीं है.

6/6

5. OP

गेमर्स ने कहा कि हम सबका एक नाम है, पीएम मोदी को भी एक नाम देना चाहिए. इस पर मोदी बोले कि मुझे इंडिया ने बहुत पहले से ही एक नाम दे रखा है नमो (NaMo). इस पर गेमर्स ने कहा कि हम वो क्या कहते हैं NaMoOP. गेमर्स ने बताया कि OP मतलब ओवर पारवर्ड (Over Powered), यानी सबसे ज्यादा पावर.