• होम
  • तस्वीरें
  • In Pics: Realme लेकर आया यूजर्स के लिए कमाल के Gadgets, फीचर्स देख आप भई कहेंगे 'भई वाह'

In Pics: Realme लेकर आया यूजर्स के लिए कमाल के Gadgets, फीचर्स देख आप भई कहेंगे 'भई वाह'

रियलमी इंडिया (Realme India) ने आज यानी 26 जुलाई को अपने टेकलाइफ इवेंट में कई सारे गैजेट्स लॉन्च किए. इन गैजेट्स की लिस्ट में रियलमी का Pad X, Watch 3, buds air 3 Neo, pencil, Flat Monitor शामिल है. आइए जानते हैं कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 
Updated on: July 26, 2022, 09.12 PM IST
1/6

रियलमी स्मार्ट कीबोर्ड और पेंसिल

टेबलेट के साथ कंपनी ने Realme Pencil भी लॉन्च की है. यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आई है. पेंसिल 10.6 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करती है. इतना ही नहीं, आज के इवेंट में कंपनी ने रियलमी स्मार्ट कीबोर्ड भी पेश किया है. इसमें 280mAh की बैटरी दी गई है. इसे कनेक्ट होने में कुछ सेकेंड का समय लगता है. Realme Pencil को 5499 रुपये में और Realme Smart Keyboard को 4999 रुपये में लॉन्च किया गया है. अभी इनकी सेल डेट अनाउंस नहीं हुई है.  

2/6

रियलमी पैड एक्स

रियलमी का यह 5G टेबलेट में 2 कलर ऑप्शन Glacier Blue और Glowing Grey शामिल है. रियलमी ने अपने पहले 5G टेबलेट को भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. यह इसके WiFi (4G+64G) स्टोरेज वाले वेरिएटं की कीमत है. वहीं, कंपनी ने इसके 5G (4G+64G) वाले वेरिएंट को 25,999 रुपये में उतारा है. इसके 5G (4G+64G) वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. इसकी सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 1 अगस्त से दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी. पहली सेल के दौरान यह 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा. दूसरे वेरिएंट को 23,999 रुपये में बेचा जाएगा. इसके अलावा पहली सेल मे टॉप वेरिएंट को 25,999 रुपये में खरीद पाएंगे.  

3/6

रियलमी वॉच 3

इस वॉच में यूजर्स को 1.8 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 500nits की ब्राइटनेस मिलेगी. Realme Watch 3 की कीमत भारत में 3,499 रुपये है, लेकिन स्पेशल सेल के तहत इसे 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वॉच की पहली सेल 2 अगस्त से शुरू होगी. वॉच में कंपनी ने 340mAh की बैटरी मिलती है, जो कि सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करती है. वहीं, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के तौर पर वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम, SpO2 ट्रेकिंग, स्लिप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.  

4/6

रियलमी बड्स वायरलैस 2एस

Realme Buds Wireless 2S की कीमत 1,499 रुपये है, लेकिन पहली सेल में इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसकी पहली सेल 26 जुलाई से शुरू होगी. रियलमी बड्स वायरलेस 2एस ईयरफोन की बात करें, तो इसमें 11.2mm डायनमिक बेस ड्राइवर्स मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि यह ईयरफोन 20 मिनट की चार्जिंग पर 7 घंटे तक की यूसेज प्रोवाइड करते हैं. इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 3.0 सपोर्ट और डुअल डिवाइस फास्ट स्विचिंग टेक्नोलॉजी दी गई है.  

5/6

रियलमी फ्लेट मॉनिटर

रियलमी के इस Flat Monitor में 23.8 इंच का LED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 1920 *1080 पिक्सल है. रियलमी के इस बेजल-लेस डिजाइन वाले मॉनिटर में Anti-glare फीचर दिया गया है, जो आंखों को स्क्रीन से निकलने वाली रेडिएशन से बचाता है. इस मॉनिटर की कीमत 12,999 रुपये है. इसे 29 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. पहली सेल में इसे 2,000 के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इस मॉनिटर में LED Backlit बैक लाइट दी गई है. इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइट्नेस 250 nits दी गई है.

6/6

रियलमी बड्स एयर 3 नियो

Realme Buds Air 3 Neo को 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, लेकिन स्पेशल सेल के तहत इसे 1,699 रुपये में खरीदा जा सकता है. बड्स की पहली सेल 27 जुलाई से शुरू होगी. कंपनी का दावा है कि यह बड्स सिंगल चार्ज पर 30 घंटे तक की यूसेज देते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 मिलता है, जिसकी रेंज 10 मीटर तक की है. ट्रिपल टैप पर फोन को रिसीव और कट किया जा सकता है. वहीं, लॉन्च प्रेस करके लेफ्ट बड्स से वॉल्यूम डाउन होती है, जबकि राइट बड्स से वॉल्यूम अप की जा सकती है.