• होम
  • तस्वीरें
  • Pre-Installed ऐप घेर रहे हैं Smartphone का रैम ? इस आसान तरीके से हो जाएंगे Disable

Pre-Installed ऐप घेर रहे हैं Smartphone का रैम ? इस आसान तरीके से हो जाएंगे Disable

स्मार्टफोन में दो तरह के एप्लीकेशन होते हैं. एक वो जो आप इनस्टॉल करते हैं और एक वो जो कंपनी द्वारा पहले से स्मार्टफोन के साथ दिए जाते हैं. ये ऐप फोन में इनबिल्ट होते हैं.
Updated on: February 02, 2022, 08.10 PM IST
1/4

डाउनलोड किए गए ऐप

आप डाउनलोड किए गए ऐप को तो बेहद आसानी से डिलीट कर सकते हैं. लेकिन आप इनबिल्ट ऐप को डिलीट नहीं कर सकते. लेकिन ये आप के फोन में रहते हुए भी आपके बैकग्राउंड में रन कर आपके फोन की ram और battery को यूज ना करे इसका तरीका फोन में ही मौजूद है.  

2/4

इंस्टॉल्ड ऐप्स

प्री-इंस्टॉल्ड ऐप वही ऐप होते हैं जो कंपनी द्वारा आपके फोन में पहले से डाले जाते हैं. जिन्हें डिलीट करने का ऑप्शन यूजर्स को आसानी से समझ नहीं आ पाता है.

3/4

स्टेप-1

इसके लिए आपको सिर्फ अपने फोन की सेटिंग्स में जाना है. और यहां Apps&Notifications ऑप्शन को सर्च करना है.

4/4

स्टेप-2

यहां आपको ऐप की लिस्ट दिखाई देगी. अब इनमें से आप देख सकते हैं कि वो कौन से प्री-इंस्टॉल्ड ऐप हैं जो आपके फोन की रैम मैमोरी को यूज कर रहे हैं. और आप disable बटन पर क्लिक कर इसे बंद कर सकते हैं.