• होम
  • तस्वीरें
  • Password Hack: स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने की सॉलिड ट्रिक, अगले 2000 साल तक नहीं होगा हैक

Password Hack: स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने की सॉलिड ट्रिक, अगले 2000 साल तक नहीं होगा हैक

हाल में एक रिपोर्ट जारी हुई थी, जिसमें सबसे कमजोर पासवर्ड की एक लिस्ट जारी हुई थी. उस लिस्ट में अगर आपका भी पासवर्ड है तो जानिए कि कैसे 4 आसान स्टेप्स में आप अपना पासवर्ड इतना स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं कि अगले 2000 साल तक कोई उसको हैक नहीं हो पाएगा. 
Updated on: December 07, 2021, 05.00 PM IST
1/5

मजबूत पासवर्ड कैसे चुनें

आप 1 से लेकर 12 करेक्टर के बीच का पासवर्ड बनाते हैं और उसके सारे लैटर्स लोअर केस में रखते हैं तो जानिए कितने देर में आपका पासवर्ड हैक हो सकता है. 

2/5

मजबूत पासवर्ड कैसे चुनें

आप 1 से लेकर 12 करेक्टर के बीच का पासवर्ड बनाते हैं और उसमें एक भी लैटर अपरकेस में रखते हैं तो जानिए कितने देर में आपका पासवर्ड हैक हो सकता है.

3/5

मजबूत पासवर्ड कैसे चुनें

आप 1 से लेकर 12 करेक्टर के बीच का पासवर्ड बनाते हैं  और उसमें एक लैटर अपरकेस और एक नंबर शामिल करते हैं तो आपका पासवर्ड इतने वक्त में हैक हो सकता है. 

4/5

मजबूत पासवर्ड कैसे चुनें

आप 1 से लेकर 12 करेक्टर के बीच का पासवर्ड बनाते हैं  और उसमें एक लैटर अपरकेस, एक नंबर और एक सिंबल शामिल करते हैं तो आपका पासवर्ड इतने वक्त में हैक हो सकता है. 

5/5

सबसे कमजोर पासवर्ड

ये उन पासवर्ड्स की लिस्ट है, जो सबसे कमजोर हैं.