• होम
  • तस्वीरें
  • मार्केट में आया 48MP कैमरा वाला एक और स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

मार्केट में आया 48MP कैमरा वाला एक और स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर (Honor) ने ऑनर 9 एक्स प्रो (Honor 9X Pro) स्मार्टफोन को भारत में नए ऐप गैलरी के साथ लॉन्च कर दिया है. यह डिवाइस जल्द ही फ्लिपकार्ट पर मिडनाइट ब्लैक और फैंटम पर्पल कलर में उपलब्ध होगा. पिछले कुछ दिनों में शाओमी और रीयलमी ने भी अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. लॉकडाउन की वजह से काफी दिनों से ऐसी एक्टिविटी बंद थी. IANS की खबर के मुताबिक, ऑनर इंडिया के अध्यक्ष चार्ल्स पेंग ने एक बयान में कहा, ऐप गैलरी को वर्ल्ड लेवल पर उम्मीद के मुताबिक सपोर्ट मिला है और हम भारत में भी अच्छे सपोर्ट को लेकर आश्वस्त हैं.
Updated on: May 12, 2020, 05.24 PM IST
1/6

Honor 9X Pro की कीमत

ऑनर ने ऑनर 9 एक्स प्रो (Honor 9X Pro) स्मार्टफोन को 17,999 रुपये में पेश किया है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट पर खरीद सकेंगे. ग्राहकों पसंद न आने पर इसे 7 दिन के अंदर वापस कर सकेंगे.

2/6

3000 रुपए की मिलेगी छूट

स्पेशल सेल में इस स्मार्ट फोन को खरीदने के लिए आपको 21 मई से 22 मई के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, रजिस्टर्ड ग्राहक को 3,000 रुपये की छूट मिलेगी और छह महीने तक की EMI ऑप्शन का फायदा उठाने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा.

3/6

फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर

ऑनर ग्राहकों के लिए लॉन्चिंग ऑफर के तहत एक्सीडेंटल डैमेज पर वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट दे रही है, जो तीन महीने तक वैलिड रहेगा.

4/6

स्मार्टफोन का स्पेसिफिेकेशंस

ऑनर 9एक्स प्रो एंड्रॉयड 9 पर बेस्ड EMUI 9.1 पर रन करता है. इसमें 6.59-इंच का फुल-एचडी प्लस (1,080X2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है. ऑनर फोन किरिन 810 चिपसेट पर काम करता है. इसमें 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है. इस स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

5/6

स्मार्टफोन में कैमरा

ऑनर 9एक्स प्रो के ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP के डेप्थ सेंसर शामिल है. इसमें 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

6/6

बैटरी और फिंगरप्रिंट

ऑनर 9एक्स प्रो 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है. इसमें टाइप सी चार्जर लगेगा और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो पावर बटन पर सेट है. कनेक्टिविटी ऑप्शन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ समेत कई सुविधाएं मौजूद हैं. (फोटो - जी बिजनेस/ऑनर)