• होम
  • तस्वीरें
  • हिंदी समझने-बोलने में पूरा साथ देते हैं ये 5 ऐप्स, अगर होती है आपको भी दिक्कत तो तुरंत करें डाउनलोड

हिंदी समझने-बोलने में पूरा साथ देते हैं ये 5 ऐप्स, अगर होती है आपको भी दिक्कत तो तुरंत करें डाउनलोड

पूरा देश आज हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मना रहा है. 14 सितंबर का ये दिन बेहद खास है. देश और दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें हिंदी में काफी दिलचस्पी है. वहीं अकसर लोग इंग्लिश की आड में हिंदी बोलने में कतराते हैं. जहां कुछ लोग ऐसे हैं जो अच्छे से हिंदी बोलना नहीं जानते हैं, हालांकि वो सीखने की पूरी कोशिश करते हैं. टेक्नोलॉजी के माध्यम से देखें, तो कई सारे ऐसे बेस्ट लर्निंग ऐप्स हैं, जो लोगों की हिंदी बोलने, पढ़ने और लिखने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं, कौन-कौन से हैं वो 5 ऐप्स हैं, जो आपको इस डिटिटल जमाने में हिंदी भाषा को बढ़ावा देते हुए बोलने- पढ़ने और लिखने में मदद करते हैं.
Updated on: September 14, 2021, 05.53 PM IST
1/5

Vedantu

BYUJ's और Unacademy के अलावा अब बात आती है वेदांतु (Vedantu) की. Vedantu भी टॉप लिस्ट में शामिल होता है. एज्यूकेशन के वेदांतु भी स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेस देता है. फर्स्ट क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स वेदांतु से अपना पूरा कोर्स ले सकते हैं. इसके अलावा इसमें स्टूडेंट्स कोडिंग भी सीख सकते हैं. Live Classes की बात करें, तो इसमें JEE, NEET और NDA एग्जाम्स तक की तैयारी की सुविधा मिलती है. साथ ही इसमें कॉन्टेंट और लाइव क्लासेज का एक्सेस फ्री एवेलेबल है. स्टूडेंट्स को ये ऐप एक V Pro pack भी ऑफर करता है, जिसकी शुरुआत 4,000 रुपए से होती है.  

2/5

Doubtnut

Doubtnut नाम ऐसे है जिससे सुनने के बाद लोग अंदाजा लगा सकते हैं, कि यहां कोई भी स्टूडेंट अपने डाउट्स क्लियर कर सकता है. बता दें अगर आपको कोई डाउट होता है, तो आप Doubtnut ऐप या इसकी वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रॉब्लम की पिक्चर अपलोड कर सकते हैं. (hindi learning app free download) सवाल पूछने के तुरंत बाद आपको इसका जवाब मिल जाएगा. आपके सवालों का जवाब Dountnut वीडियो के जरिए देता है, जिससे की आप बेहतर तरीके से अपनी समस्या का हल जान सकें

3/5

Toppr

ऑनलाइन लर्निंग ऐप्स (Online learing Apps) की लिस्ट में Toppr का नाम भी आता है. इसमें ICSE, CBSE, उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड और कैनेडियन करिकुलम को शामिल किया गया है. Toppr के जरिए 8th क्लास से लेकर 12th तक के स्टूडेंट्स की Live+ Online Classes, एडेपटिव प्रैक्टिस, मॉक टेस्ट और लाइव डाउट सेशन के जरिए स्टूडेंट्स को मदद मिलती है. (Online studying apps) Toppr ऐप स्टूडेंट्स को JEE Main, JEE Advanced, Olympiad, AIIMS, NDA, और CA foundation जैसे एग्जाम्स के लिए पूरी सहायता करता है. इस ऐप के बेसिक सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 30,000 रुपए से शुरू होती है.

4/5

Unacademy

Best Education देने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है Unacademy ऐप का. कॉम्पीटीटिव एग्जाम्स के लिहाज से देखा जाए, तो अनएकेडमी ऐप एकदम बेस्ट है. इस ऐप की मदद से यूजर्स UPSC से लेकर JEE, NEET, SSC, और बैंक एग्जाम्स का कोर्स तक सेलेक्ट कर सकते हैं. (online apps for learning hindi) साथ ही इसमें आप डेली Live Classes, प्रैक्टिस, रिवीजन और लाइव मॉक टेस्ट के कॉन्सेप्ट्स को भी समझ सकते हैं. BYUJ's की तरह अनएकेडमी भी अपने कुछ कोर्स पेड प्रोवाइड करता है और कुछ को Free में एवेलेबल कराता है.

5/5

BYUJ's

सबसे पहले हम बात करेंगे, मोस्ट फेवेरेबल ऐप BYJU's की. ये देश का सबसे पॉपुलर लर्निंग ऐप (learning App) बन चुका है. ये ऐप पहले बच्चों की एज्यूकेशन में बढ़ावा देता था. लेकिन अब ये ऐप JEE/NEET, UPSC और बैंक PO जैसे कॉम्पिटीटव एग्जाम्स के कोर्स की मदद भी स्टूडेंट्स तक पहुंचाता है. ये ऐप स्टूडेंट्स से कोर्स को सेलेक्ट करते वक्त ज्यादा नहीं, केवल 3500 रुपए चार्ज करते हैं. वहीं 4th क्लास से लेकर 12th तक के स्टूडेंट्स तक के लिए भी BYUJ's स्कोलरशिप प्रोग्राम प्रोवाइड कराता है. (best hindi learning app for beginners) BYUJ's ऐप ने डिजिटल जमाने को देखते हुए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लास की सुविधा देनी शुरू कर दी थी. इसमें बिना झिझक के स्टूडेंट्स अपने डाउट्स क्लियर कर सकते हैं.