• होम
  • तस्वीरें
  • पैसा ट्रांसफर करना हो या टिकट बुक, ये सरकारी ऐप आ सकते हैं बड़े काम, जानिए क्या हैं फीचर्स

पैसा ट्रांसफर करना हो या टिकट बुक, ये सरकारी ऐप आ सकते हैं बड़े काम, जानिए क्या हैं फीचर्स

आप स्मार्टफोन (Smartphone) यूजर हैं, जाहिर है कई तरह के मोबाइल ऐप्स (Mobile Apps) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सरकार के कुछ ऐसे ऐप Government Apps) हैं जिसे आपको अपने स्मार्टफोन में जरूर जगह देनी चाहिए. समय पर यह आपके बहुत काम आएंगे. हम यहां कुछ चुनिंदा मोबाइल ऐप की चर्चा करते हैं जो आपके काम आ सकते हैं और आप परेशानी से भी बच सकते हैं.
Updated on: July 04, 2020, 11.53 AM IST
1/5

बीएचआईएम या भीम 

BHIM (भारत इंटरफेस फॉर मनी) एक भारतीय मोबाइल पेमेंट ऐप है जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर बेस्ड नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से डेवलप किया गया है. इसका मकसद बैंकों के जरिये सीधे ई-पेमेंट की सुविधा प्रदान करना और कैशलेस ट्रांजेक्शन की दिशा में आगे बढ़ना है. 

2/5

डिजिलॉकर

जरूरी डॉक्यूमेंट की डिजिटल कॉपी को सुरक्षित रखने के लिए यह ऐप काम आता है. डिजिलॉकर भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की तरफ से डिजिटल इनिशिएटिव के तहत दी गई एक ऑनलाइन सर्विस है. डिजीलॉकर इन डॉक्यूमेंट्स को इश्यू करने वालों से डिजिटल फॉर्मेट में ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, एकैडमिक मार्क्सशीट जैसे डॉक्यूमेंट/सर्टिफिकेट्स का इस्तेमाल करने के लिए सभी आधार (Aadhaar) होल्डर को क्लाउड में एक अकाउंट की सुविधा देता है.

3/5

आईआरसीटीसी ट्रेन बुकिंग (Confirmtkt.com)

Confirmtkt.com ऑनलाइन आईआरसीटीसी ट्रेन बुकिंग साइट्स में से एक है. इस ऐप पर ट्रेन टिकट की उपलब्धता की पॉसिबिलिटी ज्यादा है. यह आपको यह भी तय करने में मदद करता है कि जब ट्रेन में टिकट वेटिंग हो तो आपको टिकट बुक करना है या नहीं.

4/5

112 ऐप

यह सरकारी ऐप खासकर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. हर महिला को अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को रखना चाहिए. वैसे कोई भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकता है और सिर्फ एक बटन दबाकर या केवल तीन बार पावर बटन दबाकर, राज्य की इमरजेंसी सिस्टम में कॉल कर सकता है. बिना किसी वॉइस कॉल के पुलिस अपने आप पीड़ित तक पहुंच जाएगी. इसमें एक खास सिस्टम है जिसे 'Shout' कहा जाता है.

5/5

mPassport Seva

mPassport ऐप एक लाइट वेट है, जो पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं को ऐप पर उपलब्ध कराता है. इस ऐप पर नए यूजर का रजिस्ट्रेशन, मौजूदा यूजर का लॉगिन, पासपोर्ट सर्विस के लिए एप्लीकेशन, ऑनलाइन पेमेंट, तय समय पर अपॉइंटमेंट, पासपोर्ट केंद्र का पता, फीस डिटेल, एप्लीकेशन स्टेटस, कॉन्टैक्ट डिटेल्स और दूसरी सामान्य जानकारी ले सकते हैं.