• होम
  • तस्वीरें
  • Government App: ये हैं वो 5 सरकारी App, जिनके इस्तेमाल से आसान हो जाएगी जिंदगी

Government App: ये हैं वो 5 सरकारी App, जिनके इस्तेमाल से आसान हो जाएगी जिंदगी

Government App: किसी सरकारी विभाग में आपका काम पड़ जाए तो मुश्किल हो जाती है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे जरूरी ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी जिंदगी को आसान बना सकते हैं. 
Updated on: April 10, 2021, 04.12 PM IST
1/5

डिजी लॉकर ऐप

डिजिटल इंडिया की पहल के तहत शुरू की गई यह App आपके जीवन को बहुत सुविधाजनक बना देती है. इस App में आप आपने जरूरी कागजात डिजिटल फॉर्म में स्टोर कर सकते हैं. आप मार्कशीट, सर्टिफिकेट, अपने वाहन के कागजात सहित कई सरकारी कागजात इस App में रख सकते हैं. इस App में आप जो भी प्रमाण-पत्र रखते हैं, वे हर जगह मान्य होंगे.   

2/5

आरोग्य सेतु ऐप

कोरोना काल में इस App ने अहम भूमिका निभाई है. अगर आप रेल अथवा हवाई यात्रा करना चाह रहे हैं, तो यह App आपके फोन में होना बहुत जरूरी है. कई संस्थानों ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए फोन में आरोग्य सेतु App रखना अनिवार्य कर दिया है. इस App के से आप कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. 

3/5

एम परिवहन ऐप

इस App के इस्तेमाल से आप ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. आप इस App के माध्यम से आप किसी भी वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर उसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस App में भी आप अपने जरूरी कागजात हासिल कर सकते हैं. आप इससे जरूरी कागजात शेयर भी कर सकते हैं. 

4/5

उमंग ऐप

उमंग App के माध्यम से आप अपने PF खाते के बारे में सारे जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस App के माधय्म से आप अपने PF खाते का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस App के इस्तेमाल से आप अपने PF खाते का क्लेम ट्रैक भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस App से हेल्थकेयर, फाइनेंस, हाउसिंग से जुड़ी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. 

5/5

मायGov ऐप

इस App के माध्यम से आप कई सरकारी योजनाओं के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसके माध्यम से सरकार को किसी भी सरकारी योजना को लेकर फीडबैक भी दे सकते हैं. यह App आपको सरकारी योजनाओं से जुड़ी हर जानकारी के बारे में अपडेट करता रहता है.